बेंगलुरु से गिरफ्तार संदिग्ध महिला आतंकी शमा का क्या है झारखंड कनेक्शन? नेटवर्क तलाशने में जुटी ATS
गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार शमा परवीन जो अलकायदा की संदिग्ध आतंकी है उनके झारखंड नेटवर्क की जांच एटीएस कर रही है। कोडरमा की रहने वाली शमा पर ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल चलाने का आरोप है। एटीएस शमा के पड़ोसियों और संपर्क के लोगों की जांच कर रही है क्योंकि पहले भी हजारीबाग से एक्यूआईएस के संदिग्ध पकड़े गए थे।

राज्य ब्यूरो, रांची। गुजरात एटीएस के हाथों बेंगलुरु से गिरफ्तार संदिग्ध महिला आतंकी शमा परवीन का झारखंड नेटवर्क तलाशने में झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) भी जुटी हुई है।
झारखंड एटीएस ने गुजरात एटीएस की जांच में आए तथ्यों व अन्य जांच एजेंसियों के इनपुट के आधार पर अपनी जांच को भी आगे बढ़ाई है।
शमा परवीन अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) की संदिग्ध आतंकी है। वह झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र की मूल निवासी है। उस पर ऑनलाइन आतंकी माड्यूल संचालित करने का आरोप है।
झारखंड एटीएस की टीम शमा परवीन के गांव के पड़ोसियों, उसके संपर्क के लोगों का इतिहास भी खंगाल रही है। पूर्व में पड़ोसी जिला हजारीबाग से भी एक्यूआईएस के संदिग्ध आतंकी पकड़े गए हैं।
ऐसे में यह शक गहरा रहा है कि शमा उन सबके संपर्क में थी और अपने इस आतंकी संगठन में कुछ अन्य युवाओं को भी जोड़ रही थी। एटीएस उन सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।
कटकी से लेकर डॉ. इश्तियाक तक से शमा के कनेक्शन को खंगाल रही है एटीएस
गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी शमा परवीन का पूर्व में जमशेदपुर से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी, शामी, कलीमुद्दीन मजाहिरी, नसीम अख्तर व मोनू आदि का कनेक्शन भी खंगाल रही है।
एटीएस को शक है कि शमा परवीन पूर्व में गिरफ्तार संदिग्धों के साथ मिलकर एक्यूआईएस के प्रचार-प्रसार व इसके प्रति खास समुदाय के युवकों को जोड़ने में सक्रिय थी।
अगस्त 2024 के बाद से अब तक डॉ. इश्तियाक अहमद, फैजान अहमद, इल्ताफ अंसारी, मोहम्मद मोदब्बीर, मोहम्मद रिजवान, मुफ्ती रहमतुल्लाह, मतिउर रहमान, एनामुल अंसारी, शहबाज, अरशद, हसन अंसारी और उमर फारुख जैसे संदिग्ध रांची, हजारीबाग और लोहरदगा से गिरफ्तार हुए थे।
राजस्थान में छह संदिग्ध, जो चान्हो के थे, प्रशिक्षण केंद्र से पकड़े गए। इनके पास से हथियार बरामद हुए और पूछताछ में चान्हो में प्रशिक्षण केंद्र की योजना का खुलासा हुआ था। डॉ. इश्तियाक इस साजिश का मास्टरमाइंड था।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।