Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Al Qaeda mastermind शमा परवीन के घर तिलैया पुलिस ने दबिश दी, लोगों ने बताया -अपने भाई की शादी में भी वह नहीं आई थी तिलैया

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 02:01 PM (IST)

    झारखंड एटीएस के निर्देश पर तिलैया थाना की पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन अलकायदा की मास्टरमाइंड शमा परवीन के घर पर दबिश दी। शमा को इंटरनेट मीडिया पर ...और पढ़ें

    तिलैया पुलिस ने किरायेदार से पूछताछ कर शमा के संबंध में जुटाई जानकारी।

    जागरण संवाददाता, कोडरमा। प्रतिबंधित आतंकी संगठन अलकायदा की मास्टरमाइंड तथा इनटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के आरोप में गुजरात एटीएस की गिरफ्त में आई शमा परवीन के घर पर तिलैया थाना की पुलिस ने गुरुवार को दबिश दी।

    शमा को गुजरात एटीएस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में बताया है कि वह इंटरनेट मीडिया पर जिहादी कंटेट फैलाकर लोगों को गुमराह करने तथा भड़काने का काम कर रही थी।   

    उसके बारे में और जानकारी जुटाने के लिए झारखंड एटीएस के निर्देश पर बुधवार देर शाम तिलैया पुलिस झुमरीतिलैया हसनाबाद स्थित उसके आवास पर गई।

    तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने उसके मकान में रह रहे किरायेदार शमसुद्दीन से पूछताछ की। शमसुद्दीन वाहन चालक का काम करता है। वह अपने चार बच्चों एवं पत्नी के साथ यहां रहता है।

    उसने बताया कि वह पांच महीने से यहां रह रहा है। इससे पहले कोई और किरायेदार रहता था। मकान भाड़ा के रूप में प्रतिमाह 4000 शमा परवीन की मां शहनाज खातुन के खाते में आनलाइन भेजता है।

    वहीं शमा के चचेरे भाइयों ने बताया कि पूरा परिवार कोडरमा से बाहर रहता है। उनलोगों से उनका कोई संपर्क नहीं होता है। लोगों ने बताया कि वर्ष 2019 में शमा के पिता शमशुल हक की मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके कुछ दिनों बाद शमा के एक भाई आजम की शादी यहां से हुई थी। लेकिन शमा परवीन दोनों कार्यक्रमों में नहीं आई थी।

    लोगों ने बताया कि शमा दसवीं तक की पढ़ाई झुमरीतिलैया में ही की है। इसके बाद उसकी शिक्षा के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं।

    इधर, शमा परवीन को लेकर पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मुहल्लेवालों के अनुसार शमा परवीन बचपन से ही कट्टर इस्लामी सोच की है। हमेशा पर्दा में रहती थी।

    गुरुवार को दिनभर यह भी चर्चा रही कि मामले में जानकारी जुटाने झारखंड एटीएस की एक टीम झुमरीतिलैया आनेवाली है। लेकिन देर शाम तक कोई टीम नहीं पहुंची।