Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्ज में डूबे पाकिस्तान का फैसला, सीनेट चेयरमैन की सैलरी में 500% का इजाफा; आम लोगों को खर्च कम करने की सलाह

    पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है और आईएमएफ से मदद मांग रहा है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जनता को खर्च कम करने की सलाह दे रहे हैं लेकिन उनकी सरकार ने नेशनल असेंबली के स्पीकर और सीनेट के चेयरमैन के वेतन में 500 प्रतिशत की वृद्धि की है। स्पीकर अयाज सादिक और चेयरमैन यूसुफ रजा गिलानी को अब 13 लाख पाकिस्तानी रुपये मिलेंगे।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sat, 07 Jun 2025 07:05 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान में आर्थिक तंगी के बीच स्पीकर और चेयरमैन के वेतन में भारी वृद्धि। (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, इस्लामाबाद। आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान पैसे के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और सहयोगी देशों के सामने हाथ फैला रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आम लोगों को अपने खर्चों को कम करने की सलाह दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तंगी के हालात के बीच शहबाज सरकार ने नेशनल असेंबली के स्पीकर और सीनेट के चेयरमैन के वेतन में 500 प्रतिशत की भारी वृद्धि को मंजूरी दी है।

    अब हर महीने मिलेंगे 13 लाख पाकिस्तानी रुपये

    नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक और सीनेट के चेयरमैन यूसुफ रजा गिलानी को अब 13 लाख पाकिस्तानी रुपये का मासिक वेतन मिलेगा। पहले दोनों को प्रति माह 2,05,000 पाकिस्तानी रुपये मिल रहे थे।

    जनवरी 2025 से लागू होगी ये व्यवस्था

    संसदीय मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना का हवाला देते हुए एआरवाई न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह भारी वृद्धि एक जनवरी 2025 से लागू होगी। इससे पहले, शरीफ सरकार ने नेशनल असेंबली के सदस्यों और सीनेटरों के लिए 519,000 पाकिस्तानी रुपये मासिक वेतन वृद्धि को मंजूरी दी थी।

    मार्च में सरकार ने शुरू में खर्चों में कटौती करने के बड़े-बड़े दावे किए थे। बाद में कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और सलाहकारों के वेतन में 188 प्रतिशत की भारी वृद्धि को मंजूरी दी थी। आम लोगों की ओर से सरकार के इस कदम की कड़ी आलोचना की गई है। वे ऊंची टैक्स दर, मुद्रास्फीति, ईंधन और बिजली की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं।

    यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी की टिप्पणी से तिलमिलाया पाकिस्तान, पहलगाम हमले पर कही ये बात

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री अब्बास खान की मौत, आवास में गैस लीकेज के बाद हुआ था जोरदार धमाका