जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी की टिप्पणी से तिलमिलाया पाकिस्तान, पहलगाम हमले पर कही ये बात
जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणियों से पाकिस्तान फिर तिलमिला गया है और उसने टिप्पणियों पर निराशा व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार कोकटड़ा में एक रैली के दौरान पहलगाम आतंकी हमले के जरिये पाकिस्तान पर इंसानियत और कश्मीरियत को निशाना बनाने का आरोप लगाया और कहा कि वह प्रधानमंत्री की आधारहीन और भ्रामक टिप्पणियों को दृढ़ता से खारिज करता है।
पीटीआई, इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणियों से पाकिस्तान फिर तिलमिला गया है और उसने टिप्पणियों पर निराशा व्यक्त की है।
पीएम ने पाक पर जमकर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कटड़ा में एक रैली के दौरान पहलगाम आतंकी हमले के जरिये पाकिस्तान पर ''इंसानियत और कश्मीरियत'' को निशाना बनाने का आरोप लगाया।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने मोदी की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री की आधारहीन और भ्रामक टिप्पणियों को दृढ़ता से खारिज करता है।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कही ये बात
विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ''हम इस बात से काफी निराश हैं कि भारत के प्रधानमंत्री ने एक बार फिर बिना किसी विश्वसनीय सुबूत के पाकिस्तान पर पहलगाम हमले में शामिल होने का आरोप लगाया है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।