इटली में शरणार्थियों से भरी नाव डूबने से दो दर्जन से अधिक पाकिस्तानियों की मौत: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
इटली के दक्षिणी तट पर रविवार को शरणार्थियों से भरी नाव के चट्टान से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 बच्चों समेत 59 लोगों की मौत हो गई। इस नाव में दो दर्जन से अधिक पाकिस्तानी भी सवार थे। यह जानकारी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दी है।
इस्लामाबाद, आनलाइन डेस्क। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि इटली में शरणार्थियों से भरी नाव के पलटने से 59 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 24 से अधिक पाकिस्तानी थे। शरीफ ने कहा कि इटली में नाव दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक पाकिस्तानियों की मौत की खबरें बेहद चिंताजनक और दुखद हैं।
मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल
बता दें, इटली के दक्षिणी तट पर रविवार को शरणार्थियों से भरी नाव के चट्टान से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 बच्चों समेत 59 लोगों की मौत हो गई। नाव में 150 के करीब लोग सवार थे। 81 लोगों को बचा लिया गया है। नाव का मलबा स्टेकाटो डी कट्रो के पास मिला था।
लकड़ी की थी नाव
बताया जाता है कि नाव लकड़ी की बनी हुई थी, जो तुर्किये से रवाना हुई थी। इसमें पाकिस्तान के अलावा, अफगानिस्तान और ईरान के लोग भी सवार थे। एक अनिवासी को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इटली की प्रधानमंत्री ने जताया शोक
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने हादसे में मरने वालों के प्रति शोक जताया है। साथ ही मानव तस्करों को दोषी ठहराते हुए ऐसी आपदाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की बात कही है। वहीं, पोप फ्रांसिस ने कहा कि इस तबाही में फंसे सभी लोगों के लिए वे प्रार्थना कर रहे हैं।
सबसे खतरनाक मार्गों में से एक है भूमध्यसागर मार्ग
गौरतलब है कि भूमध्यसागर मार्ग को दुनिया के सबसे खतरनाक मार्गों में से एक माना जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2014 से अबतक इस रास्ते का प्रयोग करने वाले 17000 लोग या तो जान गंवा चुके हैं या लापता हो गए हैं।