Move to Jagran APP

Pakistan: जेल में 14 दिन गुजारेंगे पूर्व मंत्री फवाद चौधरी, संवैधानिक संस्था के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी को एक स्थानीय अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिसके बाद उन्हें उच्च सुरक्षा वाली आदियाला जेल ले जाया गया। बता दें कि पीटीआई नेता पर हिंसा भड़काने का आरोप है।

By Anurag GuptaEdited By: Anurag GuptaPublished: Fri, 27 Jan 2023 03:59 PM (IST)Updated: Fri, 27 Jan 2023 03:59 PM (IST)
Pakistan: जेल में 14 दिन गुजारेंगे पूर्व मंत्री फवाद चौधरी, संवैधानिक संस्था के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप
जेल में 14 दिन गुजारेंगे PAK के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी (फोटो: एपी)

इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी को शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत ने न्यायिक हिरासत में अदियाला जेल भेज दिया। बता दें कि पीटीआई नेता पर एक संवैधानिक संस्था के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप है। जिसको लेकर अदालत ने फवाद चौधरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

loksabha election banner

फवाद चौधरी की हुई थी गिरफ्तारी

पीटीआई नेता की गिरफ्तारी बुधवार को उनके आवास से हुई थी। उनके खिलाफ इस्लामाबाद के कोहसर पुलिस स्टेशन में पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) के सचिव की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। फवाद चौधरी को बुधवार को दो दिन की रिमांड पर भेजा गया था। इसके बाद शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से 52 वर्षीय फवाद चौधरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर उच्च सुरक्षा वाली आदियाला जेल भेज दिया गया।

डॉन अखबार के मुताबिक, फवाद चौधरी की रिमांड बढ़ाने को लेकर ईसीपी ने याचिका दायर की। जिस पर न्यायाधीश राजा वकास ने सुनवाई की। इस दौरान चुनाव आयोग के वकील साद हसन ने अदालत को बताया कि पीटीआई नेता की आवाज मिलान प्रकिया को पूरा कर लिया गया है। ऐसे में वकील ने हिरासत बढ़ाने का अनुरोध करते हुए दलील दी कि फवाद चौधरी को फोटोग्रामेट्रिक टेस्ट के लिए लाहौर ले जाना पड़ेगा।

PTI नेता फवाद चौधरी की गिरफ्तारी के बाद इमरान खान ने कहा, मुझे चुप कराने की कोशिश की जा रही

'फवाद चौधरी ने अशांति पैदा करने की कोशिश की'

वकील ने अपनी दलीलों में कहा कि पूर्व संघीय मंत्री ने एक संवैधानिक संस्था के खिलाफ नफरत फैलाने का काम किया। उन्होंने अशांति पैदा करने की कोशिश की और उनके बयान की वजह से चुनाव आयोग के कार्यकर्ताओं की जान को खतरा है।

Pak Economy Crisis: आर्थिक मंदी से जूझ रहा है पाक, फिर भी सांसदों के विकास निधि में की 30 फीसदी की बढ़ोतरी

शहबाज सरकार पर बरसे इमरान खान

फवाद चौधरी की गिरफ्तारी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा था कि कानूनी बिरादरी और न्यायपालिका को मौजूदा स्थिति में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इसी बीच उन्होंने शहबाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा था कि जिस प्रकार से शासक नेतृत्व कर रहे हैं, उससे देश का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है।

Fawad Chaudhry Arrest: पीटीआई नेता फवाद चौधरी गिरफ्तार, इमरान खान की भी हो सकती है गिरफ्तारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.