Pak Economy Crisis: आर्थिक मंदी से जूझ रहा है पाक, फिर भी सांसदों के विकास निधि में की 30 फीसदी की बढ़ोतरी
पाकिस्तान वर्तमान में आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। पाक के पास विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खत्म हो चुका है। आर्थिक संकट के बावजूद पाकिस्तान सरकार ने सांसदों के लिए विकास निधि में 30 प्रतिशत की भारी वृद्धि कर दी है। (सांकेतिक तस्वीर)

इस्लामाबाद, एएनआई। पाकिस्तान वर्तमान में आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। पाक के पास विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खत्म हो चुका है। मंहगाई आसामन पर पहुंच गई है। लोगों के पास खाने के लाने पड़े हैं तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने एक बड़ा फैसला किया है। विदेशी मुद्रा की गंभीर कमी और आर्थिक संकट के बावजूद पाकिस्तान सरकार ने सांसदों के लिए विकास निधि में 30 प्रतिशत की भारी वृद्धि कर दी है। पाक ने सांसदों के लिए 90 अरब पाकिस्तानी रुपये का आदेश दिया है। यह निर्णय बुधवार को कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) की बैठक के दौरान लिया गया है।
जजों और शहरी आवासों के रखरखाव के लिए दिए गए 1 अरब पाक रुपये
पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय के जजों के विश्राम गृहों और विभिन्न शहरों में आवासों के रखरखाव के लिए लगभग 1 अरब पाकिस्तानी रुपये की अतिरिक्त धनराशि भी दी गई है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्री इशाक डार की अध्यक्षता में ईसीसी की बैठक हुई थी। बैठक में गर्भावस्था परीक्षणों में इस्तेमाल की गई शीशी के लिए 25 प्रतिशत मूल्य वृद्धि को भी मंजूरी दी गई है। तो वहीं दूसरी ओर बैठक ने 54 अन्य दवाओं के मूल्य निर्धारण को बढ़ाने के अनुरोध पर निर्णय लेना स्थगित कर दिया है।
पाकिस्तान चाहता है आईएमएफ का सर्मथन
प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने एक दिन पहले राजकोषीय और आर्थिक चुनौतियों का सामना किया था। पाक चाहता था कि आईएमएफ का इस कठिन समय में मदद करे। पाकिस्तान पर पहले से ही लगभग 100 बिलियन अमरीकी डालर का बकाया है। जिसमें से 21 बिलियन अमरीकी डालर इस वित्तीय वर्ष में लेनदारों को चुकाया जाना है।
यह भी पढ़े- Pakistan: आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान में भड़क सकता है दंगा, IMF से जल्द सहायता मिलने की उम्मीद
भंडार गृहों से हो रही है आटा की चोरी
पिछले तीन दिनों में, कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, और क्वेटा सहित पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में एक बड़ी बिजली कटौती के कारण, नागरिकों की स्थिति बदत्तर हो गई है। लोग रोटियों के लिए तरस रहे हैं। डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि महंगाई के कारण लोग बेतहाशा गेहूं और दालों की चोरी कर रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भूखी आबादी के कारण आटा भंडारण के ठिकाने से गायब हो रहा हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।