होमवर्क नहीं करने पर पाकिस्तानी शख्स ने 12 साल के बेटे को जलाकर मार डाला
पाकिस्तान में होमवर्क न करने पर नजीर नाम के एक व्यक्ति ने अपने 12 वर्षीय बेटे शाहिर पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना 14 सितंबर को ओरंगी टाउन हाउस में हुई।
कराची, एजेंसी। पाकिस्तान में होमवर्क न करने पर नजीर नाम के एक व्यक्ति ने अपने 12 वर्षीय बेटे शाहिर पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना 14 सितंबर को ओरंगी टाउन हाउस में हुई। पुलिस ने बच्चे की मां की शिकायत पर आरोपित पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपित को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 24 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
डराने के लिए बच्चे पर छिड़का था केरोसिन
जांच के दौरान नजीर ने पुलिस को बताया कि वह बेटे को मारना नहीं चाहता था। बच्चे ने होमवर्क नहीं किया था, इसलिए उसे डराने के उद्देश्य से उस पर केरोसिन छिड़का था। दूर से ही माचिस जलाई थी कि आग ने उसे चपेट में ले लिया और हादसा हो गया।
पाकिस्तान में फैली संक्रामक बीमारियों से नौ लोगों की मौत
कराची, एएनआइ। पाकिस्तान में बाढ़ का पानी कम होने के बाद अब संक्रामक बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। बाढ़ प्रभावित सिंध प्रांत में पिछले 24 घंटे में इन रोगों की चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावित राज्यों में मलेरिया, डेंगू, डायरिया और त्वचा संबंधी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 25 लाख से ज्यादा लोग संक्रामक रोगों से प्रभावित हुए हैं। जबकि सिंध में संक्रामक बीमारियों से चार महिलाओं समेत नौ लोगों की जान गई है।
अब तक 551 बच्चों और 318 महिलाओं समेत 1,559 लोगों की मौत
बता दें कि पाकिस्तान में गत एक जुलाई से अब तक बारिश और बाढ़ के चलते 551 बच्चों और 318 महिलाओं समेत 1,559 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि बाढ़ के चलते देश की अर्थव्यवस्था को 30 अरब डालर के नुकसान का अनुमान है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देश की बड़ी आबादी पर संक्रामक रोगों का खतरा मंडरा रहा है। तेजी से फैल रही बीमारियों और मौत के आकड़ों को देखते हुए डब्लूएचओ ने गहरी चिंता व्यक्त की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।