Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: 'टीटीपी आतंकियों को वापस लाना चाहते थे पूर्व ISI प्रमुख', मंत्री रियाज पीरजादा का खुलासा

    पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री रियाज हुसैन पीरजादा ने पीटीआई नेता शिरीन मजारी के दावे का खंडन किया है जिसमें ये आरोप लगाए गए थे कि पूर्व सेना प्रमुख सेवानिवृत्त जनरल कमर जावेद बाजवा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सदस्यों को देश में पुनर्वास करना चाहते थे।

    By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 21 Feb 2023 11:43 AM (IST)
    Hero Image
    Pakistan: 'टीटीपी आतंकियों को वापस लाना चाहते थे पूर्व ISI प्रमुख', मंत्री रियाज पीरजादा का खुलासा

    इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान में राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में अब मानवाधिकार मंत्री रियाज हुसैन पीरजादा ने पीटीआई नेता शिरीन मजारी के दावे का खंडन किया है जिसमें ये आरोप लगाए गए थे कि पूर्व सेना प्रमुख सेवानिवृत्त जनरल कमर जावेद बाजवा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सदस्यों को देश में 'पुनर्वास' करना चाहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'TTP सदस्यों को देश वापस लाना चाहते थे'

    डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता और मंत्री पीरजादा ने कहा कि इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के पूर्व महानिदेशक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद टीटीपी सदस्यों को देश वापस लाना चाहते थे। डॉन के अनुसार, मंत्री का बयान पीटीआई नेता शिरीन मजारी द्वारा दावा किए जाने के एक दिन बाद आया है।

    Pakistan: गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत पहुंचे इमरान खान को मिली जमानत, हिंसक प्रदर्शन को लेकर दर्ज है मामला

    मुस्लिम लीग के नेता का बड़ा दावा

    पीरजादा ने डॉन न्यूज टीवी पर नादिर गुरमानी से बात करते हुए दावा किया कि एक इन-कैमरा ब्रीफिंग आयोजन के दौरान सेना के जनरलों ने टीटीपी को पाकिस्तान वापस लाने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस पर बात की। उन्होंने कहा कि टीटीपी ने बेनजीर भुट्टो सहित कई लोकप्रिय नेताओं की हत्या की है। पीरजादा के मुताबिक, टीटीपी को देश में वापस लाने का सुझाव इस समय जनरल फैज ने दिया था।

    इमरान खान का नहीं था ये विचार

    डॉन के अनुसार, पीरजादा ने इस दावे को भी खारिज कर दिया कि पुनर्वास पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का विचार था। डॉन अखबार ने बताया कि पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने हाल ही में देश में आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं के लिए पाकिस्तान के सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।

    Pakistan: लाहौर हाईकोर्ट के सामने पेश हो सकते हैं पूर्व पीएम इमरान खान, जमानत याचिका पर होगी सुनवाई

    Operation Gibraltar: जब पाक ने सादे भेष में अपने आठ हजार सैनिक भेजे थे कश्मीर, भारत के खिलाफ रची थी साजिश