Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी के लिए सुरक्षा बल जिम्मेदार: इमरान खान

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 03:44 AM (IST)

    पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी के लिए सुरक्षा बल जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। आतंकवादी समूह देश भर में बेखौफ हमलों को अंजाम दे रहे हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना पर बोला हमला

    लाहौर, पीटीआइ। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं के लिए पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आइएसआइ की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। इमरान ने पीटीआई सरकार में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ बातचीत करने के फैसले को लेकर हाल ही में हुई आलोचना पर भी बात की। उनसे पूछा गया कि क्या आप टीटीपी से बातचीत को हरी झंडी देने वाले अपने फैसले पर कायम हैं। इसके जवाब में इमरान ने कहा कि उस समय कोई विकल्प नहीं थे। हमने सबकी सहमति से बातचीत का फैसला किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब

    खान ने शनिवार को वायस आफ अमेरिका वेबसाइट के साथ एक साक्षात्कार में ये टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में देश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है, आतंकवादी समूह देश भर में बेखौफ हमलों को अंजाम दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने जताई गुलाम कश्मीर से जम्मू में घुसपैठ की आशंका, भारत को हाई अलर्ट पर रहने की दी नसीहत

    सेना और सरकार को लेकर छलका दर्द

    इमरान खान का मानना है कि किसी भी देश की व्यवस्था तब विफल हो जाती है, जब उसकी चुनी हुई सरकार के पास जिम्मेदारी और अधिकार दोनों नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि संतुलन (शक्ति का) का प्रमुख सिद्धांत यह है कि चुनी हुई सरकार जिसके पास जिम्मेदारी है, जिसे लोगों ने अपने वोट दिया है, उसके पास अधिकार भी होना चाहिए।

    नवाज शरीफ ने चुनाव कराने के लिए रखी शर्त

    खान ने कहा कि अगर अधिकार सेना प्रमुख के पास है, लेकिन जिम्मेदारी प्रधानमंत्री के पास है, तो कोई व्यवस्था काम नहीं करेगा। इमरान खान ने दावा किया कि पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ ने चुनाव कराने के लिए शर्त रखी है कि पहले उन्हें अयोग्य घोषित किया जाए और जेल भेजा जाए।

    यह भी पढ़ें: Pakistan News: पाक में सेना के काफिले पर फिर हमला, तीन सुरक्षा कर्मियों की मौत