Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर फिर हमले की आशंका, हाई कोर्ट ने कहा- खतरे का संज्ञान ले सरकार

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 09:33 PM (IST)

    पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर फिर से हमले की आशंका जताई गई है। हाई कोर्ट ने कहा है कि सरकार खतरे का संज्ञान ले। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इमरान पर हमले की आशंका खुफिया रिपोर्ट में किया गया है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)

    इस्लामाबाद, पीटीआइ। इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad High Court) के मुख्य न्यायाधीश ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर फिर हमले की आशंका है। इसलिए पाकिस्तान सरकार की जिम्मेदारी है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री पर खतरे का संज्ञान ले। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने यह टिप्पणी इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी द्वारा विरोध मार्च के दौरान सड़क बंद करने के संबंध में व्यापारियों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले को गंभीरता से ले सरकार

    डान अखबार ने बताया कि जस्टिस फारूक ने अदालत को सौंपी गई खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इमरान के जीवन पर एक और हमले की आशंका है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार व राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वे इसे मामले को गंभीरता से ले।

    पंजाब के गृहमंत्री ने भी हमले की जताई आशंका

    जस्टिस फारूक ने कहा कि पीटीआइ को लांग मार्च की अनुमति को लेकर इस्लामाबाद से फिर मांग करनी चाहिए। यदि मामला नहीं सुलझता तो फिर ताजा याचिका दायर की जा सकती है। उधर, पंजाब के गृह मंत्री उमर सरफराज चीमा ने भी दावा किया कि पूर्व पीएम इमरान पर हमले की आशंका है।

    ये भी पढ़ें: इमरान खान के लांग मार्च के खिलाफ पाक सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, कहा- निकाले राजनीतिक समाधान

    अभी तक सेना प्रमुख की नियुक्ति न होने से अटकलें

    तख्तापलट की आशंका वाले पाकिस्तान में कुछ भी इतना राजनीतिक गर्मी और मीडिया का उन्माद पैदा नहीं करता है जितना कि सेना प्रमुख की नियुक्ति। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा 29 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन अभी तक नए सेना प्रमुख की नियुक्ति नहीं हुई है। इससे लोगों में भ्रम पैदा हो गया है कि सरकार नया सेना प्रमुख नियुक्त करना चाहती है कि जनरल बाजवा को फिर सेवा विस्तार देना चाहती है। 

    ये भी पढ़ें: Pakistan: अमेरिका ने इमरान खान की विदेशी साजिश के दावों को एक बार फिर किया खारिज, कहा- नहीं है कोई सच्चाई