Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Imran Khan: शाहबाज सरकार को इमरान खान की चेतावनी, कहा- आजादी मार्च में नहीं होगी कोई देरी

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 08:27 AM (IST)

    Azadi March को लेकर इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दे दी है। सरकार विरोधी मार्च के लिए इमरान खान ने कहा कि इसमें कोई भी देरी नहीं होगी। इमरान खान ने बताया कि आजादी मार्च में भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतरेंगे।

    Hero Image
    Imran Khan: शाहबाज सरकार को इमरान खान की चेतावनी

    नई दिल्ली। एएनआइ। Imran khan Azadi March। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को वर्तमान सरकार शाहबाज शरीफ को चेतावनी दे डाली है। इमरान खान ने चेताया कि सरकार विरोधी आजादी मार्च (Azadi March) में कोई भी देरी नहीं होगी और रैली की सभी तैयारियां की जा चुकी है। पीटीआइ प्रमुख इमरान खान ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि "अगर सरकार ने अगले आम चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की तो आजादी मार्च अक्टूबर में ही आयोजित किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजादी मार्च में भारी संख्या में लोग लेंगे हिस्सा

    इमरान खान ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार विरोधी मार्च में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरेंगे। खान के मुताबिक, वह अभी सरकार को कुछ दिनों का समय दे रहे हैं ताकि वह आम चुनाव पर अपना फैसला सुना सकें। इमरान ने कहा कि "मैं अपने आजादी मार्च को शुरू करने से पहले सरकार को और समय दे रहा हूं।"

    2022 Booker Prize: श्रीलंकाई लेखक शेहान करुणातिलका के उपन्यास को मिला 2022 का बुकर पुरस्कार

    पाकिस्तान के गृह मंत्री ने इमरान खान को चेताया

    पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने सोमवार को इमरान खान को चेतावनी दी है कि अगर वह आजादी मार्च की घोषणा करेंगे तो सरकार को पूरी ताकत के साथ जवाब देना पड़ेगा।

    इस्लामाबाद में एक प्रेस सम्मेलन के दौरान राणा ने कहा कि इमरान खान को सड़कों पर भीड़ इकट्टा करने की आदत है, लेकिन सरकार भी अच्छे से जानती है कि इस रैली को कैसे खत्म करना है। राणा ने आगे कहा कि इमरान खान का ये रवैया राष्ट्र के पक्ष में नहीं है। वह पाकिस्तान में अराजकता फैलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस्लामाबाद में फिर मार्च निकालने की कोशिश की तो याद रखें बीते 25 मई की तुलना में 10 गुना सख्ती की जाएगी।

    इमरान खान की उपचुनाव में जीत

    पाकिस्‍तान नेशनल असेंबली के लिए उपचुनाव में इमरान खान की पार्टी ने रिकार्ड जीत दर्ज की है। उपचुनावों में इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी ने आठ में से छह सीटों पर, जबकि पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है। इससे इमरान पार्टी के कार्यकताओं में उत्‍साह आ गया है।

    पीटीआई के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नेशनल असेंबली की आठ सीटों में से सात के लिए प्रत्‍याशी थे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्‍या इस जीत के बाद इमरान खान सत्‍ता पक्ष के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाएंगे। इस बड़ी जीत के बाद उनकी आगे की क्‍या रणनीति होगी।

    Iran Prison: ईरान की इविन जेल में आगजनी से मरने वालों की संख्या 8 हुई, तीन अमेरिकी नागरिक हिरासत में लिए गए