Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Iran Prison: ईरान की इविन जेल में आगजनी से मरने वालों की संख्या 8 हुई, तीन अमेरिकी नागरिक हिरासत में लिए गए

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 06:54 AM (IST)

    कैदियों के बीच लड़ाई में आग लगी थी लेकिन इसका कोई प्रमाण नहीं है। अमेरिका ने मानवाधिकार हनन मामले में वर्ष 2018 में इविन जेल को काली सूची में डाल दिया था। मामले में तीन अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है।

    Hero Image
    इविन जेल में आगजनी में चार और की मौत।

    दुबई, एपी : ईरान में तेहरान की कुख्यात इविन जेल में आगजनी में गंभीर रूप से घायल चार और कैदियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या आठ हो गई। बिना हिजाब के गिरफ्तार युवती महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद शुरू हुए देशव्यापी आंदोलन के पांचवें सप्ताह जारी रहने के बीच शनिवार रात इविन जेल में आगजनी हुई थी। हालांकि, अधिकारियों ने जेल में हुई दुर्घटना को हिजाब विरोधी आंदोलन से अलग बताया है।मिजान न्यूज एजेंसी का दावा है कि कैदियों के बीच लड़ाई में आग लगी थी, लेकिन इसका कोई प्रमाण नहीं है। अमेरिका ने मानवाधिकार हनन मामले में वर्ष 2018 में इविन जेल को काली सूची में डाल दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरानी महिलाओं के समर्थन में अभिनेत्री उर्वशी ने कटाए बाल

    खुद को महसा अमीनी से तुलना करने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने विरोध प्रदर्शन कर रही ईरानी महिलाओं के समर्थन में अपने बाल कटा लिए। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा की हैं।

    यूरोपीय संघ ने ईरान की मोरलिटी पुलिस पर प्रतिबंध लगाया

    यूरोपीय संघ ने सोमवार को ईरान की मोरलिटी पुलिस और सूचना मंत्री पर प्रतिबंध लगा दिया। यह कदम बड़े पैमाने पर हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के विरुद्ध सुरक्षा कार्रवाई के लिए उठाया गया है।

    तीन अमेरिकी नागरिक हिरासत में लिए गए

    तेहरान की एविन जेल में आग लगने के मामले में तीन अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। इनके पास ईरान के अलावा अमेरिका की दोहरी नागरिकता है। इनकी पहचान इमाद सारघी, सियामक नमाजी और मोराद तहबाज के रूप में हुई है। एविन जेल में ज्यादातर राजनीतिक कैदी हैं। यूएस के राज्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

    यह भी पढ़ें- Urvashi Rautela: ईरानियन महिलाओं के सपोर्ट में सामने आकर उर्वशी रौतेला ने कटवाए बाल, शेयर की तस्वीरें