'पाकिस्तानी आर्मी चीफ की ये हरकत शर्मनाक' असीम मुनीर को लेकर ब्रिटिश लेखक ने क्या कहा?
ब्रिटिश पॉलिटिकल कमेंटेटर डेविड वेंस ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर की परमाणु धमकियों की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने मुनीर के बयानों को निंदनीय और शर्मनाक बताते हुए कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ लेने चाहिए जब तक कि वह एक सभ्य देश की तरह व्यवहार न करे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश पॉलिटिकल कमेंटेटर और लेखक डेविड वेंस ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर की परमाणु धमकियों की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें बेहद निंदनीय और शर्मनाक करार दिया।
एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, पाकिस्तानी आर्मी चीफ की ये टिप्पणियां बेहद निंदनीय और शर्मनाक हैं। भारत पर हमला करने और परमाणु हथियारों को एक्सचेंज करने जैसी बातें कहना एक तरह का पागलपन है। मुनीर को इस तरह की टिप्पणियों की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।
वेंस ने कहा वो चाहेंगे कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ तब तक राजनयिक संबंध तोड़ दे जब तक कि वह एक सभ्य देश की तरह व्यवहार न करने लगे, जो उसने लंबे समय से नहीं किया है।
#WATCH | Belfast, Northern Ireland | On Pakistan Army Chief Asim Munir’s nuclear threat, writer and political commentator David Vance says, "I would like to see the US break off diplomatic relations with Pakistan until it starts to behave like a civilised country, which it hasn't… pic.twitter.com/wpub1oHPvx
— ANI (@ANI) August 11, 2025
वेंस ने मुनीर की टिप्पणियों पर अमेरिकी सरकार की प्रतिक्रिया की आलोचना करते हुए कहा कि वाशिंगटन को और कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन को उससे कहीं ज्यादा कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी। जिस तरह की टिप्पणी अमेरिकी धरती से की गई है वो जानबूझकर किया गया अपमान लगती है।
अमेरिका पाकिस्तान को क्यों बर्दाश्त करता है- डेविड वेंस
उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि अमेरिका या राष्ट्रपति ट्रंप इसे क्यों बर्दाश्त करते हैं? ऐसा लगता है कि पाकिस्तान को लगता है कि वे ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर जो चाहें कह सकते हैं।
असीम मुनीर ने दी थी परमाणु हमले की धमकी
डेविड वेंस की ये टिप्पणी फ्लोरिडा में मुनीर की उस टिप्पणी के बाद आई है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि पाकिस्तान अस्तित्व के लिए खतरा पैदा होने पर भारत और आधी दुनिया को तबाह करने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।
परमाणु धमकियों से नहीं झुकेगा भारत- विदेश मंत्रालय
बता दें कि भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा।
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष द्वारा अमेरिका यात्रा के दौरान कथित तौर पर की गई टिप्पणियों की ओर आकर्षित हुआ है। परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान की आदत है। हमें खेद है कि ये टिप्पणियां एक मित्र देश की धरती से की गईं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।