पाकिस्तान के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगा बांग्लादेश, जानिए क्या है पूरा प्लान
बांग्लादेश से पाकिस्तान के लिए सीधी फ्लाइट सेवा जल्द ही शुरू हो सकती है। इसको लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है। इस बीच पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद इकबाल हुसैन ने इसी क्रम में दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की योजना का एलान किया है। हालांकि ये सेवा कब से शुरू होगी इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच संबंध अच्छे हों इसको लेकर दोनों देशों के मुखिया प्रयास कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए बांग्लादेश लगातार कदम उठा रहा है।
इस बीच पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद इकबाल हुसैन ने इसी क्रम में दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की योजना का एलान किया है।
बांग्लादेश से पाकिस्तान के लिए सीधी फ्लाइट
मोहम्मद इकबाल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों देशों के बीच गहरे व ऐतिहासिक संबंधों पर जोर दिया और यात्रा एवं संपर्क को सुविधाजनक बनाने के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने का इरादा व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम पर्यटन, शिक्षा एवं व्यापार समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाएंगे।
कब से शुरू होगी सेवा?
हालांकि उन्होंने सीधी उड़ानें शुरू करने के लिए किसी समयसीमा की घोषणा नहीं की। उच्चायुक्त ने बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ते व्यापार व कूटनीतिक रिश्तों को भी रेखांकित किया एवं कहा कि ये रिश्ते और मजबूत होते रहेंगे।
इंटरनेट से युवाओं के हौसले बढ़े
हुसैन ने अभिव्यक्ति की आजादी के प्रति बांग्लादेश की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए बताया कि किस तरह इंटरनेट मीडिया ने युवा पीढ़ी को अपने अधिकारों की आवाज बुलंद करने के लिए सशक्त बनाया है और देश में अभिव्यक्ति की आजादी की मजबूत संस्कृति में योगदान दिया है।
साथ ही उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा में व्यापक निवेश अवसरों का भी जिक्र किया, खासकर स्वास्थ्य एवं औद्योगिक क्षेत्रों में। उन्होंने पाकिस्तान में बांग्लादेशी उत्पादों की मांग एवं चिट्टगोंग व कराची को जोड़ने वाले जलमार्ग के जरिये दोनों देशों के बीच जारी व्यापार का भी उल्लेख किया जो बहुत कम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।