Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सेना कैंसर है, इसको नहीं छोड़ेंगे', BLA के बाद टीटीपी ने पाकिस्तान में खोला मोर्चा

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 10:03 PM (IST)

    पाकिस्तान में टीटीपी ने सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीएलए के बाद टीटीपी ने पाकिस्तानी सेना को सीधी चेतावनी दी है। टीटीपी ने एक बयान में कहा कि पिछले 77 सालों से पाकिस्तान की सेना देश को बर्बाद कर रही है। उसे सबक सिखाना जरूरी है। टीटीपी के सेना के खिलाफ मोर्चा खोलने से सरकार के लिए एक और संकट खड़ा हो गया है।

    Hero Image
    पाकिस्तान में टीटीपी ने सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में हाल में ही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया गया था। इस घटना पाकिस्तान सेना के 30 जवानों की जान गई थी। इस घटना को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्म (बीएलए) ने अंजाम दिया था। अपनी मांगों को लेकर बीएलए लगातार पाकिस्तान सरकार पर दबाव बना रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने भी पाकिस्तान में मोर्चा खोल दिया है। टीटीपी के सेना के खिलाफ मोर्चा खोलने से सरकार के लिए एक और संकट खड़ा हो गया है। टीटीपी ने पाकिस्तानी सेना को कैंसर तक कह दिया है।

    टीटीपी की सीधी चेतावनी

    बता दें कि टीटीपी ने ऑपरेशन (अल-खंदक) की चेतावनी दी है। आतंकी संगठन का कहना है कि वह इस ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तान के सेना को निशाना बनाएगी। टीटीप सेना के अलावा सुरक्षा एजेंसियों, उनके सहयोगियों और उनके ठिकानों पर भी हमले करेगी।

    टीटीपी ने क्या कहा?

    बता दें कि टीटीपी का कहना है कि पाकिस्तान की सेना पिछले 77 साल से लगातार देश को बर्बाद कर रही है। टीटीपी का कहना है कि इस कारण उसे सबक सिखाना जरूरी है। समूह ने बयान जारी क कहा कि सेना देश के राजनीतिक अस्थिरता राष्ट्रीय खजाने की लूट न्यायपालिका के बर्बाद करने, शिक्षा के विनाश, लोगों की मनमानी गिरफ्तारी और स्वार्थी कानून को थोपने के लिए जिम्मेदार है।

    क्या है टीटीपी?

    गौरतलब है कि टीटीपी की गतिविधियां मुख्य रूप से पाकिस्तान- अफगानिस्तान सीमा के पास के क्षेत्रों में केंद्रित है। साल 2007 में टीटीपी प्रकाश में आया था, इसका गठन 13 समूहों को मिलाकर हुआ था। टीटीपी पाकिस्तान सरकार के खिलाफ कई बड़े हमले किए हैं, जिनमें 2014 में पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला शामिल है जिसमें 126 बच्चों की मौत हुई थी।

    यह भी पढ़ें: यूक्रेन में सैन्य तैनाती को तैयार यूरोप, फ्रांस के राष्ट्रपति बोले- 'रूस नहीं लेगा शांति सैनिकों पर फैसला'

    यह भी पढ़ें: लश्कर आतंकी अबू कताल ढेर, हाफिज सईद भी घायल; अज्ञात बंदूकधारियों ने बनाया निशाना