Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन में सैन्य तैनाती को तैयार यूरोप, फ्रांस के राष्ट्रपति बोले- 'रूस नहीं लेगा शांति सैनिकों पर फैसला'

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 11:17 PM (IST)

    रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध कब समाप्त होगा इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। यूक्रेन को लेकर स्थितियां दिनोंदिन जटिल हो रही हैं। इस बीच फ्रांस और ब्रिटेन ने युद्ध रुकने पर यूक्रेन में शांति सैनिकों की तैनाती का एलान किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि यूक्रेन में शांति सैनिकों की तैनाती का निर्णय रूस नहीं बल्कि यूक्रेनी सरकार लेगी।

    Hero Image
    यूरोप यूक्रेन में सैन्य तैनाती को तैयार। (फोटो- रॉयटर्स)

    रॉयटर, पेरिस। यूक्रेन को लेकर स्थितियां दिनोंदिन जटिल हो रही हैं। रूस, यूक्रेन और अमेरिका के अतिरिक्त अब यूरोप मजबूत पक्ष बनकर उभर रहा है। युद्धविराम की चर्चाओं के बीच फ्रांस और ब्रिटेन ने युद्ध रुकने पर यूक्रेन में शांति सैनिकों की तैनाती का एलान किया है। ये शांति सैनिक ब्रिटेन, फ्रांस समेत 25 से ज्यादा देशों के होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि यूक्रेन में शांति सैनिकों की तैनाती का निर्णय रूस नहीं बल्कि यूक्रेनी सरकार लेगी। इस कार्य में यूक्रेन के सहयोगी देश उसका पूरा साथ देंगे।

    क्या बोले इमैनुएल मैक्रों?

    फ्रांसीसी मीडिया को दिए इंटरव्यू में मैक्रों ने कहा कि यूक्रेन संप्रभु राष्ट्र है। अगर वह अपने क्षेत्र में सहयोगी देशों की संयुक्त सेना की तैनाती के लिए कहता है तो वह उसका निर्णय होगा। वह निर्णय रूस को स्वीकार हो या न हो, इसका कोई अर्थ नहीं है।

    मैक्रों ने कहा कि संयुक्त सेना में प्रत्येक सहयोगी देश के सैनिकों की संख्या कुछ हजार हो सकती है और वह रणनीतिक दृष्टि से महत्व वाली जगहों पर तैनात होगी। विदित हो कि युद्धविराम की चर्चा के बीच रूस ने सैन्य संगठन नाटो के सदस्य देशों की सेनाओं की यूक्रेन में तैनाती के विचार का हमेशा विरोध किया है।

    यूक्रेन और रूस ने युद्धविराम पर सहमति जताई

    इससे पहले शनिवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने मैक्रों और गैर अमेरिकी सहयोगी देशों के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की मेजबानी की थी। यूक्रेन और रूस ने युद्धविराम पर सहमति जताई है कि लेकिन दोनों देशों के बीच लड़ाई जारी है और एक-दूसरे पर लगातार हवाई हमले हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: लश्कर आतंकी अबू कताल ढेर, हाफिज सईद भी घायल; अज्ञात बंदूकधारियों ने बनाया निशाना

    यह भी पढ़ें: जेनेरेटर में हुआ ब्लास्ट और गुल हुई पूरे देश की बिजली, पनामा में ब्लैकआउट के बाद पानी तक के लिए तरसे लोग