जेनेरेटर में हुआ ब्लास्ट और गुल हुई पूरे देश की बिजली, पनामा में ब्लैकआउट के बाद पानी तक के लिए तरसे लोग
पनामा में रविवार को राष्ट्रीय स्तर पर ब्लैकआउट हो गया जब ला चोरेरा थर्मोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट के जनरेटर में विस्फोट हुआ। इस घटना से पूरे देश में बिजली आपूर्ति ठप हो गई और जल आपूर्ति भी प्रभावित हुई। राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो ने बताया कि सेवाएं धीरे-धीरे बहाल की जा रही हैं। सरकार और ऊर्जा मंत्रालय स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य अमेरिकी देश पनामा में रविवार को पूरे देश की बत्ती गुल हो गयी। रिपोर्ट के अनुसार, ला चोरेरा थर्मोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट के एक जनरेटर में विस्फोट के बाद पनामा में पूरे देश में ब्लैकआउट हो गया। विस्फोट के कारण जनरेटर के अंदर आग लग गई। बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
Imagen recibida. Termo en Chorrera registra explosión. Sigo solicitando información. pic.twitter.com/4R8o30WkMS
— José Raúl Mulino (@JoseRaulMulino) March 16, 2025
राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो भी इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एक जेनेरेटर के फटने के बाद ऐसे हालात पैदा हो गए। इंस्टीट्यूट ऑफ एक्वाडक्ट्स एंड सीवर्स (आईडीएएएन) ने कहा कि ब्लैकआउट के कारण वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित होने के कारण पेयजल की आपूर्ति भी बाधित हो गई है।
मुलिनो ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इसमें राजधानी पनामा सिटी के दक्षिण-पश्चिम में एक प्रतिष्ठान में विस्फोट दिखाया गया है। उन्होंने लिखा, "सेवाएं धीरे-धीरे बहाल कर दी जाएंगी।"
Me informa Secretario de Energía Juan Urriola que están reactivando sistema nacional. Poco a poco se irá normalizando esta falla que no tiene que ver con distribución.
— José Raúl Mulino (@JoseRaulMulino) March 16, 2025
यह भी पढ़ें: North Macedonia: नाइट क्लब में लाइव शो के दौरान लगी भीषण आग, 51 की जलकर मौत; 100 से ज्यादा घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।