Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की ओर बढ़ रहे 15 हजार तालिबानी लड़ाके, अफगानिस्तान ने खाई बदले की कसम; क्या करेंगे शहबाज शरीफ?

    अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान ने बड़ी मुसीबत मोल ले ली है। अब तालिबान ने पाकिस्तान से बदला लेने की कसम खाई है। लगभग 15 हजार तालिबानी पाकिस्तान की तरफ बढ़ने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान के कंधार काबुल और हेरात प्रांत से बड़ी संख्या में तालिबानी लड़ाके निकल चुके हैं। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक की थी।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Thu, 26 Dec 2024 08:07 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान और तालिबान के बीच तनाव चरम पर पहुंचा। ( सभी फोटो- रॉयटर्स )

    जेएनएन, नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से मंगलवार देर रात अफगानिस्तान पर किए गए हमले में 46 लोगों की मौत के बाद तालिबान ने जवाबी कार्रवाई की कसम खाई है। अब 15 हजार तालिबानी लड़ाकों के पाकिस्तान सीमा की ओर से बढ़ने की रिपोर्ट सामने आ रही है। ये लड़ाके काबुल, कंधार और हेरात से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से लगती मीर अली सीमा की ओर बढ़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने ली महिलाओं और बच्चों की जान

    पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमले किए थे। तालिबान प्रशिक्षण सुविधा को नष्ट करने और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को निशाना बनाने के उद्देश्य से किए गए हवाई हमलों में 46 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे। एक पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि हमलों ने जेट और ड्रोन का इस्तेमाल कर अफगानिस्तान के अंदर आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया।

    पाकिस्तान पर उल्टा पड़ा दांव

    पाकिस्तान ने गुरुवार को हमले की पुष्टि की। अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान और टीटीपी अलग-अलग लेकिन सहयोगी समूह हैं। पाकिस्तान भारत के खिलाफ तालिबान को रणनीति हथियार के रूप में इस्तेमाल करता रहा है। जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे समूह तालिबान-नियंत्रित क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए संचालित हुए। हालांकि, अब यह पाकिस्तान को उल्टा पड़ रहा है।

    पाकिस्तान में बढ़े आतंकी हमले

    2021 में अफगान तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में वृद्धि हुई है। वह काबुल से पाकिस्तान के खिलाफ अपनी धरती का उपयोग करने वाले आतंकवादियों को नियंत्रित करने की मांग करता रहा है। उसका कहना है कि अफगानिस्तान इससे सही से नहीं निपट रहा है। मगर अब पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक ने तालिबान के साथ तनाव को बढ़ा दिया है।

    यह भी पढ़ें: सीरिया में नागरिकों की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों पर हमला; 14 की मौत और 10 से अधिक घायल

    यह भी पढ़ें: क्या रूस के हमले से क्रैश हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का विमान? प्लेन पर दिखे 'निशानों' से उठे सवाल