Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: क्या रूस के हमले से क्रैश हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का विमान? प्लेन पर दिखे 'निशानों' से उठे सवाल

    Azerbaijan Airlines Plane Crash कजाखस्तान के अक्ताउ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह विमान रूस के ड्रोन अटैक का शिकार हुआ है। दरअसल विमान से जुड़े कई वीडियोज में विमान पर छेद के निशान देखे जा रहे हैं जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मिसाइल के छर्रे के निशान हैं।

    By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Thu, 26 Dec 2024 07:12 PM (IST)
    Hero Image
    विमान में दिखे मिसाइल के छर्रे जैसे निशान। (Photo- Internet Media)

    एजेंसी, अस्ताना। अजरबैजान एयरलाइंस के विमान के भयानक हादसे के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में संभावना जताई जा रही है कि विमान हादसा रूस के ड्रोन अटैक के कारण हो सकता है। गौरतलब है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन बाकू से रूस जा रहा अजरबैजान एयरलाइंस का विमान कजाखस्तान के अक्ताउ के पास क्रैश हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान की अकताऊ से तीन किलोमीटर दूर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, तभी यह लैंडिंग के वक्त जमीन से टकरा गया और उसमें आग लग गई। घटना के कई वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें विमान बेहद तेजी से नीचे आते देखा जा सकता है, जो समुद्री किनारे से टकराते ही आग का गोला बन जाता है और इसके बाद आसमान में काले धुएं का गुबार दिखाई देने लगता है। घायल और खून से लथपथ यात्रियों को दुर्घटना में सही बचे विमान के पिछले हिस्से से निकलते देखा जा सकता है।

    38 लोगों की गई जान

    इस भयानक हादसे में विमान में सवार 67 लोगों में से 38 यात्रियों की जान चली गई। अब विमान के क्रैश होने को लेकर अलग-अलग वजहें बताई जा रही हैं, जिसमें कुछ लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि यह रूसी ड्रोन से टकराने के कारण हुआ है। शुरुआत में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे पक्षी से टकराना बताया जा रहा था, लेकिन कई फुटेज में देखा गया कि विमान में मिसाइल के छर्रे के निशान बने हुए हैं।

    क्लैश रिपोर्ट द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में विमान के धड़ में कई बड़े छेद दिखाई दिए, जिनमें से कुछ छोटे थे और अन्य कई इंच चौड़े थे। इन कयासों को और भी बल इसलिए मिल रहा है, क्योंकि यह दुर्घटना दक्षिणी रूस में ड्रोन हमलों के तुरंत बाद घटी। ड्रोन हमलों के चलते पहले ही इस क्षेत्र में हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया था और इस विमान के मार्ग में पड़ने वाला नजदीकी रूसी हवाई अड्डा बुधवार सुबह ही बंद कर दिया गया था। हादसा उसी वक्त हुआ, जब रूसी वायु रक्षा यूक्रेनी ड्रोन हमले का जवाब दे रही थी।

    पायलट ने भेजा था इमरजेंसी संदेश

    बीएनओ न्यूज ने विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि कजाखस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान को बाहरी क्षति पहुंची है। साथ ही यह भी बताया कि पायलटों ने रूसी हमलों के समय संकटकालीन कॉल भी भेजा था। हालांकि, कजाखस्तान के उप प्रधानमंत्री से जब विमान को मार गिराने के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं समय से पहले बयान देने की हिम्मत नहीं कर सकता।

    वहीं, रूस ने पूरे मामले पर कहा है कि घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है, ऐसे में किसी भी तरह की अटकलें लगाना गलत है। रूसी सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने गुरुवार को कहा कि अजरबैजान एयरलाइंस विमान दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है और इसके निष्कर्ष आने से पहले अटकलें लगाना गलत है।

    हादसे का कारण अभी अज्ञात: कजाखस्तान

    वहीं, रॉयटर्स के अनुसार, कजाखस्तान के सीनेट चेयरमैन ने गुरुवार को कहा कि अजरबैजान एयरलाइंस के विमान हादसे का कारण अभी भी अज्ञात है। उन्होंने कहा कि अजरबैजान, रूस और कजाखस्तान में से कोई भी देश जानकारी छिपाने में दिलचस्पी नहीं रखता है। सभी जानकारी जनता के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।