Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं राष्ट्रपति का पद छोड़ने को तैयार', रूस-यूक्रेन की जंग के बीच बोले जेलेंस्की

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 03:07 PM (IST)

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के साथ युद्ध समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति पद छोड़ने की इच्छा जताई है। एक्सियोस समाचार वेबसाइट से बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य युद्ध को समाप्त करना है न कि राष्ट्रपति पद पर बने रहना। उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध खत्म होने के बाद वह पद छोड़ने के लिए तैयार हैं।

    Hero Image
    'रूस से युद्ध के बाद राष्ट्रपति का पद छोड़ने को तैयार हूं', जेलेंस्की का बड़ा एलान। (फाइल फोटो- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से अधिक समय से युद्ध जारी है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह रूस के साथ युद्ध समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति पद छोड़ने को तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल,यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक्सियोस समाचार वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि रूस के साथ युद्ध समाप्त होने के बाद वह पद छोड़ने के लिए तैयार होंगे। इस बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने कहा कि मेरा लक्ष्य युद्ध समाप्त करना है, न कि पद के लिए दौड़ना है।

    रूस के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी: जेलेंस्की

    यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में कहा कि रूस को रोका जाना चाहिए। उन्होंने इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पूरी दुनिया से रूस के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है।

    उन्होंने आरोप लगाया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूरोप में जंग का विस्तार करना चाहते हैं। जेलेंस्की का कहना है कि हथियारों की विनाशकारी दौड़ में काफी आगे हैं और इसको नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। (समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: रूस का ये प्रिंटर सबकुछ कर देगा प्रिंट, इस खासियत की वजह से लाया जाएगा भारत

    यह भी पढ़ें: 'बच्चों को परेशान किया, मरने लायक ही था'; US में भारतीय मूल के व्यक्ति ने किया यौन अपराधी का मर्डर