Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हाउती विद्रोहियों ने यमन के पूर्व राष्ट्रपति ली अब्दुल्ला सालेह की हत्या की

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Tue, 05 Dec 2017 04:40 PM (IST)

    यमन पर तीन दशक तक शासन करने वाले अली अब्दुल्ला सालेह की सोमवार को हाउती विद्रोहियों ने हत्या कर दी।

    हाउती विद्रोहियों ने यमन के पूर्व राष्ट्रपति ली अब्दुल्ला सालेह की हत्या की

    सना (एएफपी)। यमन में हाउती विद्रोहियों ने सोमवार को राजधानी सना में देश के पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह की हत्या कर दी। सालेह की पार्टी जनरल पीपुल्स कांग्रेस ने भी उनके मारे जाने की पुष्टि की है।

    हाउती विद्रोहियों से जुड़े टीवी चैनल अल-मसारिया पर प्रसारित वीडियो फुटेज में एक शव दिखाया गया है। इसे सालेह का बताया गया है। वीडियो के साथ न्यूज एंकर कहती है, 'गृह मंत्रालय मिलिशिया संकट के अंत और उनके नेता तथा उसके बहुत से अपराधी समर्थकों के मारे जाने की घोषणा करता है।' चश्मदीदों का कहना है कि सोमवार को हाउती विद्रोहियों ने सना में सालेह के घर को उड़ा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालेह (75) ने तीन दशक तक यमन पर राज किया लेकिन 2012 में व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था। बाद में हाउती विद्रोहियों से मिलकर वह तीन साल से यमन में शासन कर रहे थे। लेकिन शनिवार को घोषणा की थी कि अब वह ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों का समर्थन नहीं करेंगे।

    मालूम हो, सियासी खींचतान और अस्थिरता के बीच 2015 में यमन में गृहयुद्ध शुरू हुआ। सालेह के बाद राष्ट्रपति बने अब्दरब्बू मंसूर हादी को देश छोड़कर सऊदी अरब भागना पड़ा। सऊदी अरब समर्थक देश यमन में हाउती विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: यमन में हाउती विद्रोहियों पर सऊदी अरब का हवाई हमला, 20 भारतीयों की मौत

    यह भी पढ़ें: यमन में संघर्ष विराम पर सहमत हाउती विद्रोही