Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमन में हाउती विद्रोहियों पर सऊदी अरब का हवाई हमला, 20 भारतीयों की मौत

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 09 Sep 2015 10:00 AM (IST)

    सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना ने यमन के हाउती विद्रोहियों के खिलाफ हमला तेज कर दिया है। मंगलवार को तेल तस्करों के खिलाफ गठबंधन सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में 20 भारतीयों की मौत हो गई। उधर, हमले में भारतीयों की मौत पर दुख जताते हुए कांग्रेस

    दुबई। सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना ने यमन के हाउती विद्रोहियों के खिलाफ हमला तेज कर दिया है। मंगलवार को तेल तस्करों के खिलाफ गठबंधन सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में 20 भारतीयों की मौत हो गई। उधर, हमले में भारतीयों की मौत पर दुख जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार से हमले वाले इलाकाें से भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए पहल करने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले शुक्रवार को विद्रोहियों ने मिसाइल हमला कर गठबंधन बल के 60 सैनिकों को मार दिया था। इसके बार सऊदी अरब के नेतृत्व में जवाबी हमला तेज कर दिया गया है। मंगलवार को गठबंधन बल ने राजधानी सना स्थित विद्रोहियों के कई ठिकानों पर जोरदार बमबारी की। इसी सिलसिले में पश्चिमी यमन स्थित बंदरगाह शहर होदेदा के निकट अल-खोखा नामक जगह पर तेल तस्करों के दो नावों पर हवाई हमला किया गया। स्थानीय नागरिकों और मछुआरों का कहना है कि इससे तेल की तस्करी में शामिल 20 भारतीय मारे गए। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यमन में इन दिनों तेल की किल्लत होने से इसकी तस्करी बढ़ गई है।

    दूसरी तरफ, हाउती विद्रोही के नियंत्रण वाली समाचार एजेंसी सबा ने राजधानी सना में भी 15 नागरिकों के मारे जाने की बात कही है। समाचार चैनल अल-जजीरा ने कतर के एक हजार सैनिकों के प्रवेश करने की जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में गठबंधन सेना राजधानी सना पर और जोरदार हमले की तैयारी कर रही है।

    तथ्यों का पता लगा रही भारत सरकार

    नई दिल्ली। यमन में 20 भारतीय नागरिकों के मारे जाने की खबर पर सरकार का कहना है कि वह इसकी सच्चाई का पता लगा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस बारे में सवाल किए जाने पर कहा कि हम तथ्यों की जानकारी जुटा रहे हैं।

    उल्लेखनीय है कि अप्रैल में सभी भारतीयों को यमन से निकालने के बाद सरकार ने सना स्थित दूतावास को बंद कर दिया था।