हर मीटिंग के बाद के बाद क्यों साफ की जाती है किम जोंग उन की कुर्सी, रहस्य के पीछे की कहानी है खास?
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की चीन यात्रा के दौरान रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के बाद एक अनोखा दृश्य सामने आया। किम के जाने के तुरंत बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन सभी वस्तुओं को साफ किया जिन्हें किम ने छुआ था। कुर्सी मेज और गिलास समेत हर चीज को बारीकी से साफ किया गया ताकि उनके डीएनए के निशान मिट जाएं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन इस समय चीन के दौरे पर हैं। चीन के बीजिंग में होने वाले सैन्य परेड में भी किम शामिल हुए। अपनी बीजिंग यात्रा के दौरान उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल है।
दरअसल, पुतिन के बाद द्विपक्षीय वार्ता के बाद जैसे की किम वहां से निकले, उसके तुरंत बाद कोरियाई सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और किम द्वारा छुई गई हर वस्तु को अच्छी तरीके साफ किया। जैसे की इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोग हैरान होने लगे।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है। विशेषज्ञों ने माना कि किम उन के सुरक्षाकर्मियों ने कुर्सी और टेबल पर चिपके हुए उनके डीएनए को हटाने की कोशिश कर रहे थे। इस प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है।
बुधवार को पुतिन और किम जोंग उन के बीच हुई बैठक
बता दें कि चीन की यात्रा के दौरान बुधवार दक्षिण कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात हुई थी। इस दौरान किम जोंग ने चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग से भी मुलाकात की थी। दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद किम के कर्मचारी अचानक उस जगह पहुंचे जहां पर किम बैठे थे। उन्होंने हर उस हिस्से को साफ किया, जिसे किम ने छुआ था।
एक-एक कोने की हुई सफाई
गौरतलब है कि कर्मचारियों ने कुर्सी-मेज-ग्लास समेत वहां पर मौजूद हर एक वस्तु को साफ किया। उन्होंने उन सभी चीजों को साफ किया जिसके किम जोंग उन के छूने का शक हो। कर्मचारियों ने कुर्सी के हत्थे, पीठ, साइड टेबल को अच्छे साफ किया। इस पूरी घटना का एक वीडियो रूसी पत्रकार अलेक्जेंडर युनाशेव ने शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा कि बातचीत के बाद डीपीआरके प्रमुख के साथ आए कर्मचारियों ने किम की मौजूदगी के सभी निशानों को सावधानीपूर्वक मिटा दिया।
The staff accompanying the North Korean leader meticulously erased all traces of Kim's presence.
— Russian Market (@runews) September 3, 2025
They took the glass he drank from, wiped down the chair's upholstery, and cleaned the parts of the furniture the Korean leader had touched. pic.twitter.com/JOXVxg04Ym
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कर्मचारी गिलास को भी अपने साथ लेकर चले गए। वहीं. उन्होंने कुर्सी के, गद्दी और फर्नीचर के उन सभी हिस्सों को साफ किया जिसको किम जोंग उन से टच किया था। (समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।