Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर मीटिंग के बाद के बाद क्यों साफ की जाती है किम जोंग उन की कुर्सी, रहस्य के पीछे की कहानी है खास?

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 11:17 AM (IST)

    उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की चीन यात्रा के दौरान रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के बाद एक अनोखा दृश्य सामने आया। किम के जाने के तुरंत बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन सभी वस्तुओं को साफ किया जिन्हें किम ने छुआ था। कुर्सी मेज और गिलास समेत हर चीज को बारीकी से साफ किया गया ताकि उनके डीएनए के निशान मिट जाएं।

    Hero Image
    पुतिन से मुलाकात के बाद किम जोंग उन के सुरक्षाकर्मियों ने क्यों धो डाली हर चीज।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन इस समय चीन के दौरे पर हैं। चीन के बीजिंग में होने वाले सैन्य परेड में भी किम शामिल हुए। अपनी बीजिंग यात्रा के दौरान उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पुतिन के बाद द्विपक्षीय वार्ता के बाद जैसे की किम वहां से निकले, उसके तुरंत बाद कोरियाई सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और किम द्वारा छुई गई हर वस्तु को अच्छी तरीके साफ किया। जैसे की इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोग हैरान होने लगे।

    जानिए पूरा मामला

    बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है। विशेषज्ञों ने माना कि किम उन के सुरक्षाकर्मियों ने कुर्सी और टेबल पर चिपके हुए उनके डीएनए को हटाने की कोशिश कर रहे थे। इस प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है।

    बुधवार को पुतिन और किम जोंग उन के बीच हुई बैठक

    बता दें कि चीन की यात्रा के दौरान बुधवार दक्षिण कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात हुई थी। इस दौरान किम जोंग ने चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग से भी मुलाकात की थी। दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद किम के कर्मचारी अचानक उस जगह पहुंचे जहां पर किम बैठे थे। उन्होंने हर उस हिस्से को साफ किया, जिसे किम ने छुआ था।

    एक-एक कोने की हुई सफाई

    गौरतलब है कि कर्मचारियों ने कुर्सी-मेज-ग्लास समेत वहां पर मौजूद हर एक वस्तु को साफ किया। उन्होंने उन सभी चीजों को साफ किया जिसके किम जोंग उन के छूने का शक हो। कर्मचारियों ने कुर्सी के हत्थे, पीठ, साइड टेबल को अच्छे साफ किया। इस पूरी घटना का एक वीडियो रूसी पत्रकार अलेक्जेंडर युनाशेव ने शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा कि बातचीत के बाद डीपीआरके प्रमुख के साथ आए कर्मचारियों ने किम की मौजूदगी के सभी निशानों को सावधानीपूर्वक मिटा दिया।

    अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कर्मचारी गिलास को भी अपने साथ लेकर चले गए। वहीं. उन्होंने कुर्सी के, गद्दी और फर्नीचर के उन सभी हिस्सों को साफ किया जिसको किम जोंग उन से टच किया था। (समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: 'पुतिन के फैसले से हम या तो खुश होंगे या फिर...', ट्रंप ने रूस को फिर दी चेतावनी

    यह भी पढ़ें: '...तो वापस लेना पड़ सकता है टैरिफ', US सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले क्यों टेंशन में ट्रंप?

    comedy show banner
    comedy show banner