Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पुतिन के फैसले से हम या तो खुश होंगे या फिर...', ट्रंप ने रूस को फिर दी चेतावनी

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:19 AM (IST)

    US Russia Sanction अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के खिलाफ नई पाबंदियों के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में युद्ध समाप्त नहीं करते हैं तो अमेरिका कड़े कदम उठाएगा। ट्रंप ने पोलैंड के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के दौरान यह बात कही।

    Hero Image
    ट्रंप ने कहा कि अगर पुतिन उनका जवाब सुनकर सही कदम नहीं उठाते, तो अमेरिका कड़े कदम उठाएगा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के खिलाफ नई पाबंदियों की ओर इशारा दिया है। उन्होंने कहा कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में चल रही जंग को खत्म नहीं करते, तो आप देखेंगे कि क्या होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में पोलैंड के राष्ट्रपति कैरोल नावरोकी के साथ मुलाकात के दौरान ये बात कही। उनका ये बयान उस वक्त आया, जब पुतिन ने बीजिंग में चीन के शी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के किम जोंग उन के साथ मिलकर सैन्य परेड में शिरकत की और यूक्रेन में जंग जारी रखने की बात कही है।

    ट्रंप ने साफ किया कि अगर पुतिन उनका जवाब सुनकर सही कदम नहीं उठाते, तो अमेरिका कड़े कदम उठाएगा।

    उन्होंने हाल ही में भारत पर रूसी तेल खरीदने के लिए लगाई गई पाबंदियों का जिक्र करते हुए कहा कि ये तो बस शुरुआत है। ट्रंप ने कहा, "आप इसे कोई कदम नहीं मानते? अभी तो दूसरा और तीसरा चरण बाकी है।"

    यह भी पढ़ें- Trump Tariffs: 'कई दशकों से एकतरफा रहे अमेरिका-भारत के रिश्ते', ट्रंप ने टैरिफ का किया बचाव

    जेलेंस्की से बातचीत और यूरोपीय नेताओं का साथ

    ट्रंप गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात करेंगे। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

    जेलेंस्की और यूरोपीय नेता पहले ही कह चुके हैं कि वो इस कॉल का इंतजार कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा, "मैं जल्द ही जेलेंस्की से बात करूंगा और मुझे पता चल जाएगा कि हमें आगे क्या करना है।"

    पेरिस में होने वाली एक बैठक में कुछ यूरोपीय नेता आमने-सामने होंगे, जबकि कुछ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे।

    इस समिट के बाद ट्रंप के साथ फोन पर बात होगी, जिसके बाद फ्रांस की ओर से दोपहर 1 बजे (GMT) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। ये सारी कोशिशें इस बात का संकेत हैं कि यूक्रेन जंग को खत्म करने के लिए कूटनीतिक रास्ते तलाशे जा रहे हैं।

    (समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 'भारत को टारगेट करना गलत...', अमेरिका में ही ट्रंप की हो रही किरीकिरी, US एक्सपर्ट ने सुनाई खरी-खरी

    comedy show banner
    comedy show banner