Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सही में जेसिका रैडक्लिफ को व्हेल ने मार डाला? जानिए वायरल वीडियो के पीछे की पूरी सच्चाई

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 08:31 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि जेसिका रैडक्लिफ नाम की एक मरीन ट्रेनर पर लाइव शो के दौरान एक ओर्का व्हेल ने जानलेवा हमला कर दिया। वीडियो में एक युवती व्हेल के ऊपर नाचती हुई दिखाई दे रही है तभी व्हेल उसे पानी के नीचे खींच लेती है।

    Hero Image
    महिला पर किलर व्हेल के हमले का किया गया दावा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस दौर में फैक्ट और फिक्शन में अंतर कर पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। लेटेस्ट एआई टूल्स का इस्तेमाल करके फोटो और वीडियो बनाए जा रहे हैं, जिसमें बताया जाता है कि ये घटना सच लेकिन वो इससे कोसों दूर होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ताजा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया गया कि जेसिका रैडक्लिफ नाम की एक मरीन ट्रेनर पर लाइव शो के दौरान एक ओर्का (जिसे किलर व्हेल भी कहा जाता है) ने जानलेवा हमला कर दिया। यह वीडिया फेसबुक, एक्स और टिकटॉक पर जमकर वायरल हो रहा है।

    वायरल वीडियो में क्या दिखाया गया है?

    अब वायरल हो रही क्लिप में एक युवती पैसिफिक ब्लू मरीन पार्क में एक ओर्का व्हेल के ऊपर नाचती हुई दिखाई दे रही है। जब व्हेल पानी से बाहर आती है तो लोग खुशी से झूम उठते हैं, लेकिन कुछ देर बाद वह अचानक झपट्टा मारकर "जेसिका रैडक्लिफ" को पानी के नीचे खींच लेती है। वीडियो शेयर करने वाले कई यूजर्स का दावा है कि पानी से निकाले जाने के कुछ ही मिनटों बाद महिला की मौत हो गई।

    जानिए क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई?

    कई फैक्ट-चेक सोर्सों के जरिए इस बात की पुष्टि की गई है कि यह वीडियो पूरी तरह से मनगढ़ंत है और इसका कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है। बड़े पैमाने पर इस वीडियो को शेयर किया गया और इसके बावजूद इस दावे की समर्थन करने के लिए कोई विश्वसनीय सबूत नहीं है कि जेसिका पर एक किलर व्हेल ने हमला किया था।

    ये भी पढ़ें: Gen-Z के बीच बढ़ा Bathroom Camping का क्रेज, जानें क्यों वॉशरूम बन रहा है नया रिलैक्स जोन?