क्या सही में जेसिका रैडक्लिफ को व्हेल ने मार डाला? जानिए वायरल वीडियो के पीछे की पूरी सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि जेसिका रैडक्लिफ नाम की एक मरीन ट्रेनर पर लाइव शो के दौरान एक ओर्का व्हेल ने जानलेवा हमला कर दिया। वीडियो में एक युवती व्हेल के ऊपर नाचती हुई दिखाई दे रही है तभी व्हेल उसे पानी के नीचे खींच लेती है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस दौर में फैक्ट और फिक्शन में अंतर कर पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। लेटेस्ट एआई टूल्स का इस्तेमाल करके फोटो और वीडियो बनाए जा रहे हैं, जिसमें बताया जाता है कि ये घटना सच लेकिन वो इससे कोसों दूर होती है।
इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ताजा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया गया कि जेसिका रैडक्लिफ नाम की एक मरीन ट्रेनर पर लाइव शो के दौरान एक ओर्का (जिसे किलर व्हेल भी कहा जाता है) ने जानलेवा हमला कर दिया। यह वीडिया फेसबुक, एक्स और टिकटॉक पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखाया गया है?
अब वायरल हो रही क्लिप में एक युवती पैसिफिक ब्लू मरीन पार्क में एक ओर्का व्हेल के ऊपर नाचती हुई दिखाई दे रही है। जब व्हेल पानी से बाहर आती है तो लोग खुशी से झूम उठते हैं, लेकिन कुछ देर बाद वह अचानक झपट्टा मारकर "जेसिका रैडक्लिफ" को पानी के नीचे खींच लेती है। वीडियो शेयर करने वाले कई यूजर्स का दावा है कि पानी से निकाले जाने के कुछ ही मिनटों बाद महिला की मौत हो गई।
I have jessica radcliffe video orca, jessica radcliffe orca attack video, video jessica accident orque!!
6 minutes video 👇 https://t.co/4DBCKycyxT pic.twitter.com/PgXYavYSgp
— Burhan Khizer (@MeerKp20450) August 11, 2025
जानिए क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई?
कई फैक्ट-चेक सोर्सों के जरिए इस बात की पुष्टि की गई है कि यह वीडियो पूरी तरह से मनगढ़ंत है और इसका कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है। बड़े पैमाने पर इस वीडियो को शेयर किया गया और इसके बावजूद इस दावे की समर्थन करने के लिए कोई विश्वसनीय सबूत नहीं है कि जेसिका पर एक किलर व्हेल ने हमला किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।