Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वापस आ जाओ नहीं दूंगा सजा', अफगानिस्तान छोड़ चुके नागरिकों से तालिबान की अपील

    तालिबान के प्रधानमंत्री मोहम्मद हसन अखुंद ने बकरीद के मौके पर पश्चिम समर्थित सरकार के पतन के बाद देश छोड़कर गए अफगानों को माफी का प्रस्ताव दिया है और उनसे वापस लौटने की अपील की है। उन्होंने वादा किया है कि किसी को नुकसान नहीं होगा। अखुंद ने अधिकारियों को लौटने वाले लोगों के लिए उचित सेवाओं और समर्थन का प्रबंधन करने का निर्देश दिया है।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sat, 07 Jun 2025 11:00 PM (IST)
    Hero Image
    अखुंद का अफगान नागरिकों से वतन वापसी का आह्वान। (फाइल फोटो)

    एपी, काबुल। अफगानिस्तान के शीर्ष नेता ने पश्चिम समर्थित सरकार के पतन के बाद देश छोड़कर गए नागरिकों को माफी देते हुए उनसे वतन लौटने की अपील की है। उन्होंने शनिवार को कहा कि सभी घर लौटने के लिए स्वतंत्र हैं। वादा है किसी को नुकसान नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालिबान के प्रधानमंत्री मोहम्मद हसन अखुंद ने यह माफी का प्रस्ताव बकरीद के अवसर पर दिया। यह प्रस्ताव अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अफगानिस्तान सहित 12 देशों पर व्यापक यात्रा प्रतिबंध की घोषणा के बाद आया है। इससे पाकिस्तान में रह रहे उन अफगानों को फायदा होगा जिन्हें वहां से निर्वासित किए जाने की तैयारी है।

    10 लाख से अधिक लोग छोड़ चुके हैं पाकिस्तान

    अक्टूबर 2023 से लगभग 10 लाख लोग गिरफ्तारी और निर्वासन से बचने के लिए पाकिस्तान छोड़ चुके हैं। अखुंद ने अपने एक्स पोस्ट संदेश में कहा कि जो अफगान छोड़कर गए हैं, उन्हें वतन लौट आना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लौटने वाले लोगों के लिए सेवाओं का उचित प्रबंधन करें और आश्रय और समर्थन प्रदान करें।

    उन्होंने इस अवसर पर मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि वह अफगानिस्तान के तालिबान शासकों और उनकी नीतियों के बारे में गलत सूचना दे रहा है। उन्होंने कहा कि हमें इस्लामी व्यवस्था की मशाल को बुझने नहीं देना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: पहले Epstein Files में ट्रंप के नाम का किया दावा, फिर एलन मस्क ने चुपके से डिलीट कर दी पोस्ट; क्या खत्म होगा दोनों के बीच विवाद?

    यह भी पढ़ें: भारत के साथ वार्ता में मदद के लिए ट्रंप के आगे गिड़गिड़ाए शहबाज, बिलावल भुट्टो भी वाशिंगटन में