Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के साथ वार्ता में मदद के लिए ट्रंप के आगे गिड़गिड़ाए शहबाज, बिलावल भुट्टो भी वाशिंगटन में

    आतंकवाद के मुद्दे पर वैश्विक स्तर पर अलग-थलग पड़ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत के साथ वार्ता में मदद के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी इसी तरह की बात कही है। उनके नेतृत्व में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल इस समय अमेरिका के दौरे पर है।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 05 Jun 2025 11:50 PM (IST)
    Hero Image
    भारत के साथ वार्ता में मदद के लिए ट्रंप के आगे गिड़गिड़ाए शहबाज (फाइल फोटो)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। आतंकवाद के मुद्दे पर वैश्विक स्तर पर अलग-थलग पड़ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत के साथ वार्ता में मदद के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं।

    उन्होंने भारत के साथ हालिया संघर्ष विराम में ट्रंप की भूमिका का दावा करते हुए उनकी उनकी प्रशंसा की है और उनसे दो परमाणु संपन्न पड़ोसी देशों के बीच बातचीत में मदद करने की अपील की है।

    पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल इस समय अमेरिका के दौरे पर

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी इसी तरह की बात कही है। उनके नेतृत्व में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल इस समय अमेरिका के दौरे पर है। भारत की नकल करते हुए पाकिस्तान ने विदेश में प्रतिनिधिमंडल भेजा है। भारत इस बात से पहले ही इन्कार कर चुका है कि ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोकने में कोई भूमिका निभाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री शहबाज ने अमेरिकी दूतावास में एक कार्यक्रम को संबोधित किया

    डॉन अखबार की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज ने बुधवार को यहां अमेरिकी दूतावास में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने दावा किया कि हाल ही में चार दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष से यह जाहिर हो गया कि पहलगाम की घटना झूठा अभियान थी।

    शहबाज ने ट्रंप को संघर्ष विराम में निर्णायक भूमिका का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने बिना किसी संदेह के यह दिखा दिया कि वह शांति और लाभकारी व्यापार समझौतों के पक्षधर हैं। ट्रंप तनाव के खिलाफ हैं।

    शहबाज गुरुवार को सऊदी अरब की यात्रा पर रवाना

    उन्होंने यह भी दावा किया, 'पहलगाम घटना की निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच के हमारे प्रस्ताव के बदले में आक्रामकता का सामना करना पड़ा।' शहबाज गुरुवार को सऊदी अरब की यात्रा पर रवाना हो गए।

    डॉन के अनुसार, वाशिंगटन के तीन दिवसीय दौरे पर गए पूर्व विदेश मंत्री बिलावल ने कहा कि पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम में मदद करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप श्रेय के हकदार हैं।

    उन्होंने कहा, 'अगर अमेरिका, पाकिस्तान की इस संघर्ष विराम को बनाए रखने में मदद करने के लिए तैयार है तो यह अपेक्षित है कि एक व्यापक संवाद में उसकी भूमिका हमारे लिए लाभकारी होगी।'