पहले Epstein Files में ट्रंप के नाम का किया दावा, फिर एलन मस्क ने चुपके से डिलीट कर दी पोस्ट; क्या खत्म होगा दोनों के बीच विवाद?
Epstein Files अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। मस्क ने एपस्टीन फाइल्स में ट्रंप का नाम होने का आरोप लगाया जिसके कारण उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दी। ट्रंप ने मस्क पर उनके खिलाफ होने का आरोप लगाया है। दोनों की दोस्ती में दरार बिग ब्यूटीफुल बिल के बाद आई जब मस्क ने ट्रंप के कई मुद्दों पर असहमति जताई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ट्रंप की तरफ से मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की धमकी देने के बाद टेस्ला सीईओ ने भी कई पलटवार किए।
सबसे ज्यादा ध्यान मस्क की एपस्टीन फाइल वाली पोस्ट ने खींचा। इस पोस्ट में मस्क ने आरोप लगाया था कि एपस्टीन फाइल्स में डोनाल्ड ट्रंप का भी नाम है, इसलिए उसे सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। हालांकि अब मस्क ने अपनी वह पोस्ट डिलीट कर दी है।
'बिग ब्यूटीफुल बिल' से आई दरार
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की दोस्ती अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए के बाद काफी मजबूत मानी जा रही है। मस्क ने चुनाव लड़ने के लिए ट्रंप के ऊपर कई मिलियन डॉलर खर्च किए और ट्रंप की जीत के बाद मस्क को उनका विशेष सलाहकार बनाया गया, साथ ही सरकारी दक्षता विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
कहते हैं कि मस्क की अमेरिकी सरकार के कामों में इतनी दखलअंदाजी थी कि कई बार लोग इसकी आलोचना भी करते थे। लेकिन दोनों की दोस्ती में दरार ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' के बाद आनी शुरू हुई। कई मुद्दों पर ट्रंप के असहमित व्यक्त करने के बाद मस्क ने इस बिल का भी विरोध करना शुरू कर दिया और फिर एक दिन उन्होंने प्रशासन से खुद को अलग करने का फैसला कर लिया।
एपस्टीन फाइल्स का हुआ जिक्र
- यहां तक भी मामला टिक जाता, तो ठीक था। लेकिन कुछ ही समय में दोनों का मनमुटाव पब्लिक डोमेन में आ गया और दोनों एक-दूसरे पर सार्वजनिक रूप से आक्षेप लगाने लगे। ट्रंप ने मस्क को धमकी दी, तो जवाब में मस्क ने नासा को दिया ड्रैगन कैप्सूल वापस लेने की धमकी दे दी। वहीं मस्क ने यहां तक कह दिया कि अगर वह ट्रंप को फंड नहीं करते, तो वह कभी राष्ट्रपति का चुनाव भी नहीं जीत पाते।
- इसके बाद विवाद थोड़ा और बढ़ा, तो मस्क ने एक कदम आगे बढ़कर एपस्टीन फाइल्स का मुद्दा छेड़ दिया। मस्क ने सीधे ट्रंप पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन फाइल्स में ट्रंप का भी नाम है, इसलिए उन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। मस्क ने इसे ट्रंप के खिलाफ बड़ा बम बताया। बता दें कि एपस्टीन फाइल्स में जेफरी एपस्टीन के सेक्स स्कैंडल का कच्चा-चिट्ठा है।
मस्क ने क्यों डिलीट किया पोस्ट?
इस दौरान सोशल मीडिया पर फॉक्स न्यूज का वह वीडियो तैरने लगा, जिसमें एपस्टीन फाइल्स सार्वजनिक करने के सवाल पर ट्रंप कहते हैं कि इससे लोगों का भरोसा टूट सकता है। अब आरोप लग रहे हैं कि क्या एलन मस्क का दावा सही है? मस्क ने तो यहां तक कह दिया था कि लोग उनका पोस्ट सेव करके रख लें, क्योंकि भविष्य में यह सच होने वाला है।
हालांकि अब उन्होंने इसे डिलीट कर दिया है, जिसकी वजह सामने नहीं आई है। वहीं ट्रंप ने कहा है कि मस्क मेरे खिलाफ हो गए, इसमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें ये महीनों पहले ही कर देना चाहिए था। उधर चर्चा है कि व्हाइट हाउस के अधिकारी ट्रंप को सार्वजनिक रूप से मस्क की आलोचना नहीं करने के लिए मना रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।