Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने वाले को 25 साल की सजा, अटैक में चली गई थी लेखक की एक आंख की रोशनी

    Updated: Fri, 16 May 2025 10:08 PM (IST)

    लेखक सलमान रुश्दी पर 2022 में हुए चाकू के हमले के दोषी हादी मातर को अदालत ने 25 साल की जेल की सजा सुनाई है। न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान रुश्दी पर मंच पर हमला हुआ था जिसमें उनकी एक आंख की रोशनी चली गई। मातर को हत्या के प्रयास और हमले का दोषी पाया गया। सजा सुनाए जाने से पहले मातर ने रुश्दी को पाखंडी बताया।

    Hero Image
    सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने वाले को 25 साल की सजा। (फाइल फोटो)

    एपी, मेविल। लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से किए गए हमले में दोषी पाए गए शख्स को शुक्रवार को 25 साल जेल की सजा सुनाई गई। न्यूयार्क में 2022 में एक कार्यक्रम के दौरान उनपर मंच पर चढ़कर हमला किया गया था। हमले में उनकी एक आंख की रोशनी चली गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूरी ने 27 वर्षीय हादी मातर को फरवरी में हत्या के प्रयास और हमले का दोषी पाया था। मुकदमे के दौरान 77 वर्षीय लेखक मुख्य गवाह थे। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें लगा कि वह मर रहे हैं, जब एक नकाबपोश हमलावर ने उनके सिर और शरीर पर एक दर्जन से अधिक बार चाकू घोंपा।

    जानिए दोषी ने क्या कहा? 

    सजा सुनाए जाने से पहले मातर ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में एक बयान दिया जिसमें उन्होंने रुश्दी को पाखंडी बताया। उसने कहा कि सलमान रुश्दी अन्य लोगों का अपमान करना चाहता है। वह दूसरे लोगों को धमकाना चाहता है, जिससे मैं सहमत नहीं हूं।

    हमला करने वाले को कोर्ट ने 25 साल की सजा सुनाई

    मातर को रुश्दी की हत्या के प्रयास के लिए अधिकतम 25 साल की सजा सुनाई गई और मंच पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति को घायल करने के लिए सात साल की सजा सुनाई गई। चौटाउक्वा काउंटी के जिला अटार्नी जेसन श्मिट ने कहा कि सजाएं साथ चलनी चाहिए, क्योंकि दोनों पीड़ित एक ही घटना में घायल हुए थे।

    हादी मातर को अब आतंकवाद से संबंधित आरोपों पर संघीय मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। पहले मुकदमे में मुख्य रूप से चाकू से हमले के विवरण पर ही ध्यान केंद्रित किया गया था।

    यह भी पढ़ें: 9 महीने से बेटे की लाश के साथ रह रही थी महिला, घर में भरे पड़े थे चूहे और मुर्गे; दरवाजा खुलते ही उड़े होश

    यह भी पढ़ें: USA: भारतीय संविधान को लेकर अमेरिका ने उठाया ऐतिहासिक कदम, आप भी करेंगे इस पर गर्व