Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस का यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, कीव सहित कई शहरों पर दागी मिसाइल; 12 लोगों की मौत

    रूस ने यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया जिसमें 367 ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं। कीव समेत कई शहर निशाने पर थे जिससे 12 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा घायल हुए। जेलेंस्की ने अमेरिका की चुप्पी पर निराशा व्यक्त की। इस बीच रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे के 1000 युद्धबंदियों की अदलाबदली की जिनमें से ज्यादातर यूक्रेनी सुरक्षा बलों के सदस्य थे।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 26 May 2025 04:19 AM (IST)
    Hero Image
    यूक्रेन पर रूस का भीषण हवाई हमला कीव समेत कई शहर निशाने पर। (फोटो- रॉयटर्र)

    रॉयटर, कीव। रूस यूक्रेन पर अपने हमले बढ़ाता ही जा रहा है। शनिवार-रविवार की रात रूस ने यूक्रेन पर अभी तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में कुल 367 ड्रोन और मिसाइल राजधानी कीव सहित कई यूक्रेनी शहरों पर दागे गए। इन हमलों में 12 लोग मारे गए हैं और 60 से ज्यादा घायल हुए हैं, संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस ने यूक्रेनी शहरों पर विभिन्न प्रकार की 69 मिसाइलें और 298 ड्रोन से ताजा हमला किया है। मारे गए 12 लोगों में जीटोमीर इलाके के तीन बच्चे भी शामिल हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर पोस्ट मैसेज में अमेरिका पर कटाक्ष करते हुए कहा, अमेरिका की चुप्पी और विश्व में अन्य देशों के शांत रहने से पुतिन का हौसला बढ़ रहा है।

    रूस ने किया अभी तक का सबसे बड़ा हमला

    रूस का इस तरह का आतंकी हमला उस पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए पर्याप्त है। विदित हो कि हथियारों के इस्तेमाल की दृष्टि से ताजा हमला 39 महीने से जारी युद्ध का सबसे बड़ा हवाई हमला था। जबकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि शनिवार-रविवार की रात देश की वायु सीमा में घुसे यूक्रेन के 95 ड्रोन को मार गिराया गया।

    इनमें से 12 राजधानी मॉस्को की ओर जा रहे थे। रूस के हमलों को लेकर जेलेंस्की की बौखलाहट स्वाभाविक है। 20 जनवरी तक हर तरह की मदद कर रहा अमेरिका अब सैन्य मदद से हाथ सिकोड़ रहा है। रूस पर 30 दिन के युद्धविराम के लिए दबाव डाल रहे यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने हाल ही में रूस पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने नए प्रतिबंध लगाने में उनका साथ देने से इनकार कर दिया है।

    रूस और यूक्रेन में बंदियों की सबसे बड़ी अदलाबदली

    रूस और यूक्रेन के बीच रविवार को युद्धबंदियों की सबसे बड़ी अदलाबदली हुई। दोनों देशों ने एक-दूसरे के एक-एक हजार बंदियों को रिहा किया। इसके लिए इस्तांबुल में 16 मई को हुई दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक में समझौता हुआ था। अदलाबदली की यह प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई थी और रविवार को इसका समापन हुआ।

    शुक्रवार को दोनों देशों ने 120-120 बंदी रिहा किए जबकि रविवार को 303-303 बंदी छोड़े गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इंटरनेट मीडिया पोस्ट में बताया है कि रूस द्वारा रिहा किए ज्यादातर लोग हमारे सुरक्षा बलों के हैं। उनका घर वापसी पर स्वागत।

    यह भी पढ़ें: सिंधु जल संधि: बूंद-बूंद को तरस रहा पाकिस्तान घुटनों पर आया, अब खड़ी हो गई ये नई परेशानी; जल-मंथन में जुटा PAK

    यह भी पढ़ें: 'विरोध किया तो अंजाम भुगतोगे', विदेश में रहने वालों को भी धमकाती है चीन की खुफिया एजेंसी; ऐसे जुटाती है जानकारी