Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: रूसी ड्रोन हमले में छह साल के मासूम सहित 51 लोगों की मौत, भयावह तस्वीर आई सामने

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 07:21 PM (IST)

    रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमले किए। इस हमले में छह साल के मासूम सहित कम से कम 51 लोग मारे गए। खार्कीव क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि खार्किव के कुपयांस्क जिले में स्थित ह्रोजा गांव के एक कैफे और एक दुकान को निशाना बनाया गया। हमले के वक्त मौके पर कई नागरिक मौजूद थे।

    Hero Image
    रूस ने यूक्रेन पर किया ड्रोन हमला (फोटो: रायटर)

    रायटर, कीव। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच रूस ने गुरुवार को यूक्रेन के कई इलाकों को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमले किए। इस हमले में छह साल के मासूम सहित कम से कम 51 लोग मारे गए। यूक्रेन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैफे और दुकान पर हुआ हमला

    खार्कीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक पोस्ट में कहा,

    रूसी सेना ने गुरुवार दोपहर करीब सवा बजे खार्कीव क्षेत्र के ह्रोजा गांव में एक दुकान और एक कैफे पर गोलाबारी की।

    एक टेलीग्राम मैसेज में सिनीहुबोव ने कहा कि खार्कीव के कुप्यांस्क जिले के ह्रोजा गांव में घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।

    यह भी पढ़ें: यूक्रेनी क्षेत्र जीतने की वर्षगांठ पर रूस का बड़ा हमला, कीव के आस पास कई ड्रोन हमले

    अधिकारियों ने सुलगते मलबे के बीच बचावकर्मियों के फुटेज शेयर किए। मलबे के पास शव पड़े हुए थे। 

    उधर, रूस ने गुरुवार तड़के दक्षिणी ओडेसा, मायकोलाइव और किरोवोद क्षेत्रों को भी निशाना बनाया। यूक्रेनी वायु सेना ने दावा किया कि उसकी वायु सुरक्षा ने 29 ईरान निर्मित ड्रोनों में से 24 को रोक दिया, जिन्हें रूस ने इन क्षेत्रों में लॉन्च किया था। 

    किरोवोग्राद क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख एंड्री रेकोविच ने कहा कि क्षेत्र में एक बुनियादी ढांचा सुविधा प्रभावित हुई है और आग बुझाने के लिए आपातकालीन सेवाओं को तैनात किया गया है।

    यह भी पढ़ें: 'यूक्रेन का साथ नहीं छोड़ेंगे...', शटडाउन के खतरे के बावजूद बाइडेन ने वोलोदिमीर जेलेंस्‍की को सुनाया गुड न्यूज

    क्या कुछ बोले जेलेंस्की?

    स्पेन में 50 यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी आंतक को रोका जाना चाहिए। टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक पोस्ट में कहा कि हम वायुसेना, थलसेना को मजबूत करने के विषय पर यूरोपीय नेताओं के साथ बात कर रहे हैं।

    comedy show banner