Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine War: यूक्रेनी क्षेत्र जीतने की वर्षगांठ पर रूस का बड़ा हमला, कीव के आस पास कई ड्रोन हमले

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 11:40 PM (IST)

    Russia Ukraine War यूक्रेन के चार क्षेत्रों-डोनेस्क लुहांस्क जपोरीजिया और खेरसान को रूस में शामिल किए जाने का एक वर्ष पूरा होने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वहां के लोग अपनी मूल धरती से जुड़कर खुश हैं। हाल ही में हुए चुनाव में मतदान करके इन लोगों ने रूस का हिस्सा बनने पर दोबारा खुशी जताई है।

    Hero Image
    यूक्रेनी क्षेत्र शामिल करने की वर्षगांठ पर रूस का बड़ा हमला।

    कीव, एपी। यूक्रेन के चार क्षेत्रों-डोनेस्क, लुहांस्क, जपोरीजिया और खेरसान को रूस में शामिल किए जाने का एक वर्ष पूरा होने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वहां के लोग अपनी मूल धरती से जुड़कर खुश हैं। हाल ही में हुए चुनाव में मतदान करके इन लोगों ने रूस का हिस्सा बनने पर दोबारा खुशी जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य और दक्षिणी यूक्रेनी पर रूसी हमले

    पुतिन ने कहा, इन चारों क्षेत्रों को अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का पालन करते हुए रूस में शामिल किया गया। यूक्रेनी क्षेत्र को रूस में शामिल किए जाने की पहली वर्षगांठ पर रूसी सेना ने यूक्रेन के मध्य और दक्षिणी भाग पर भीषण हवाई हमले किए।

    यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध में वैगनर लड़ाकों की होगी वापसी, राष्ट्रपति पुतिन ने त्रोशेव को सौंपी कमान

    यूक्रेनी सेना कई ड्रोनों को किए नष्ट

    बता दें कि शुक्रवार-शनिवार रात हुए इन हमलों में यूक्रेनी सेना ने 40 हमलावर ड्रोनों में से 30 को आकाश में ही नष्ट करने का दावा किया। यूक्रेन की सेना ने कहा है कि 20 ड्रोन मध्य भाग के विनित्सिया क्षेत्र में मार गिराए गए जबकि 10 को दक्षिण के ओडेसा और माइकोलेव के आकाश में नष्ट किया गया। जमीनी मोर्चों पर भी रूसी टैंकों और तोपों की गोलाबारी जारी है।

    हमले पर क्या बोले यूक्रेनी सेना के प्रवक्ता?

    यूक्रेनी सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि रूस यूक्रेन के बंदरगाहों और निर्यात व्यवस्था को लगातार निशाना बना रहा है। साथ ही आधारभूत ढांचे भी नष्ट कर रहा है। ऐसा कर वह यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करना चाहता है। लेकिन यूक्रेन पूरी ताकत से मुकाबला कर रूसी उद्देश्य को विफल करने में लगा है।

    यह भी पढ़ेंः रूसी कब्जे वाले यूक्रेन के चुनावों को कीव ने बताया अवैध, पुतिन ने कहा- 'एकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम'

    comedy show banner