Russia Ukraine War: यूक्रेनी क्षेत्र जीतने की वर्षगांठ पर रूस का बड़ा हमला, कीव के आस पास कई ड्रोन हमले
Russia Ukraine War यूक्रेन के चार क्षेत्रों-डोनेस्क लुहांस्क जपोरीजिया और खेरसान को रूस में शामिल किए जाने का एक वर्ष पूरा होने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वहां के लोग अपनी मूल धरती से जुड़कर खुश हैं। हाल ही में हुए चुनाव में मतदान करके इन लोगों ने रूस का हिस्सा बनने पर दोबारा खुशी जताई है।

कीव, एपी। यूक्रेन के चार क्षेत्रों-डोनेस्क, लुहांस्क, जपोरीजिया और खेरसान को रूस में शामिल किए जाने का एक वर्ष पूरा होने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वहां के लोग अपनी मूल धरती से जुड़कर खुश हैं। हाल ही में हुए चुनाव में मतदान करके इन लोगों ने रूस का हिस्सा बनने पर दोबारा खुशी जताई है।
मध्य और दक्षिणी यूक्रेनी पर रूसी हमले
पुतिन ने कहा, इन चारों क्षेत्रों को अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का पालन करते हुए रूस में शामिल किया गया। यूक्रेनी क्षेत्र को रूस में शामिल किए जाने की पहली वर्षगांठ पर रूसी सेना ने यूक्रेन के मध्य और दक्षिणी भाग पर भीषण हवाई हमले किए।
यूक्रेनी सेना कई ड्रोनों को किए नष्ट
बता दें कि शुक्रवार-शनिवार रात हुए इन हमलों में यूक्रेनी सेना ने 40 हमलावर ड्रोनों में से 30 को आकाश में ही नष्ट करने का दावा किया। यूक्रेन की सेना ने कहा है कि 20 ड्रोन मध्य भाग के विनित्सिया क्षेत्र में मार गिराए गए जबकि 10 को दक्षिण के ओडेसा और माइकोलेव के आकाश में नष्ट किया गया। जमीनी मोर्चों पर भी रूसी टैंकों और तोपों की गोलाबारी जारी है।
हमले पर क्या बोले यूक्रेनी सेना के प्रवक्ता?
यूक्रेनी सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि रूस यूक्रेन के बंदरगाहों और निर्यात व्यवस्था को लगातार निशाना बना रहा है। साथ ही आधारभूत ढांचे भी नष्ट कर रहा है। ऐसा कर वह यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करना चाहता है। लेकिन यूक्रेन पूरी ताकत से मुकाबला कर रूसी उद्देश्य को विफल करने में लगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।