Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आइए और देखिए क्या हाल हो गया हमारा...', पुतिन के हमले से परेशान जेलेंस्की ने ट्रंप को यूक्रेन आने का दिया न्योता

    यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आमंत्रित किया है और युद्धग्रस्त जगहों को देखने की अपील की है। एक साक्षात्कार के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को किसी भी निर्णय से पहुंचने से पहले एक बार यूक्रेन का दौरा करना चाहिए। यहां आकर अस्पतालों चर्चों को देखना चाहिए और आम नागरिकों तथा योद्धाओं से मिलना चाहिए।

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 14 Apr 2025 04:26 PM (IST)
    Hero Image
    जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति को यूक्रेन आने का दिया न्योता।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। दोनों देशों में शांति स्थापित कराने के लिए अमेरिका समेत कई देश लगातार प्रयास कर रहे हैं। जहां एक और शांति वार्ता की कोशिश की जा रही है। तो दूसरी तरफ दोनों देश एक दूसरे पर हमले करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल में ही रूस ने यूक्रेन के सूमी शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला बोला। इस घटना में 34 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई थी। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेंलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यूक्रेन आने और युद्धग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है।

    यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ट्रंप को दिया निमंत्रण

    जानकारी के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की चाहते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति एक बार यूक्रेन का दौरा करें। निमंत्रण देने के पीछे की वजह है कि जेलेंस्की ट्रंप को दिखाना चाहते हैं इस युद्ध से यूक्रेन का क्या हाल हो गया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप से आग्रह किया वह किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले एक बार यूक्रेन का दौरा करें और वहां की वास्तविक स्थिति को देखें।

    'अस्पतालों और चर्चों का दौरा करें ट्रंप'

    बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को किसी एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने से पहले और किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले एक बार यूक्रेन आना चाहिए और यहां के अस्पतालों, चर्चों, आम नागरिकों और योद्धाओं से मिलना चाहिए।

    रूस ने यूक्रेन पर किया मिसाइल से हमला

    ध्यान देने वाली बात है कि रूस ने रविवार को यूक्रेन के सूमी शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला बोला। इस हमले में 34 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इस हमले में 100 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। इस हमले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने चिंता जाहिर की और रूसी हमले की निंदा की है।

    24 फरवरी 2022 से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं। इस युद्ध को समाप्त कराने को लेकर अमेरिका समेत कई देश लगातार प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक कोई बात नहीं बन सकी है।

    यह भी पढ़ें: यूक्रेन में मन रहा था फेस्टिवल, तभी रूस ने दाग दी बैलेस्टिक मिसाइल; 32 लोगों की मौत

    यह भी पढ़ें: यूक्रेन में हमलों के बीच रूस क्यों करने लगा ट्रंप की तारीफ, बोला- 'बेहतर सोच...'