Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में जागे हिंदू, चिन्मय की गिरफ्तारी का भारी विरोध; पुलिस ने बरसाईं लाठियां और दागे आंसू गैस के गोले

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 10:16 PM (IST)

    बांग्लादेश में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी का जमकर विरोध हो रहा है। मंगलवार को बड़ी संख्या में हिंदुओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन में कोई भी शख्स गंभीर रूप से घायल नहीं है। उधर चिन्मय को जेल भेज दिया गया है।

    Hero Image
    Chinmoy Krishna Das: चिन्मय कृष्णदास को अदालत ले जाती पुलिस। ( फोटो- रॉयटर्स )

    पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश में हिंदू समूह सम्मिलिता सनातनी जोत के नेता एवं इस्कान ट्रस्ट के सचिव रहे चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी का बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है। राजधानी ढाका और चटगांव समेत देश के कई हिस्सों पर लोग सड़कों पर उतरे और उनकी रिहाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाने और आंसू गैस के गोले दागने की खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिन्मय को भेजा गया जेल

    इस बीच, एक अदालत ने चिन्मय को जमानत देने से इन्कार कर दिया। उन्हें जेल भेज दिया गया है। चिन्मय को देशद्रोह के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। बीडीन्यूज24 डॉट काम के अनुसार, चटगांव के छठे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट काजी शरीफुल इस्लाम की अदालत ने जेल भेजने का आदेश दिया। चिन्मय को जमानत नहीं मिलने पर उनके समर्थकों ने अदालत परिसर में जय श्रीराम समेत कई नारे लगाए।

    दो हजार से ज्यादा लोगों ने वैन को घेरा

    चटगांव मेट्रोपोलिटन पुलिस आयुक्त हसीब अजीज ने कहा कि जब कड़ी सुरक्षा में चिन्मय को जेल ले जाया जा रहा था, तब दो हजार से ज्यादा समर्थकों ने वैन को घेर लिया। करीब दो घंटे तक रास्ता रोके रखा। इस दौरान पथराव किया गया। उनको खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इसमें किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है।

    राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप

    चिन्मय ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इधर, बांग्लादेशी साइबर अपराधी इस्कान के इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों को निशाना बना रहे हैं। बता दें कि 30 अक्टूबर को चटगांव के कोतवाली थाने में चिन्मय समेत 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उन पर हिंदू समुदाय की एक रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया गया था।

    इस्कान ने की भारत से दखल की अपील

    इस्कान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''हमें परेशान करने वाली खबरें मिली हैं कि इस्कान बांग्लादेश के प्रमुख नेताओं में से एक चिन्मय कृष्ण दास को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह निराधार आरोप लगाना अपमानजनक है कि इस्कान का दुनिया में कही भी आतंकवाद से कोई लेना-देना है। इस्कान भारत सरकार से तत्काल कदम उठाने, बांग्लादेश सरकार से बात करने और यह बताने की अपील करता है कि हम एक शांतिप्रिय भक्ति आंदोलन हैं।'' इस बीच भारत सरकार ने भी गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई है।

    यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे नाराज या नहीं, शिवसेना ने बताया; केंद्रीय मंत्री बोले- PM मोदी व अमित शाह को उनके बारे में सोचना चाहिए

    यह भी पढ़ें: कैंसर मामले में बुरे फंसे सिद्धू! 850 करोड़ रुपये का भेजा गया लीगल नोटिस; कहा- बयान पर तुरंत मांगें माफी