कैंसर मामले में बुरे फंसे सिद्धू! 850 करोड़ रुपये का भेजा गया लीगल नोटिस; कहा- बयान पर तुरंत मांगें माफी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अपने एक दावे पर घिरते नजर आ रहे हैं। टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों की आपत्ति के बाद अब छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। सिद्धू ने आयुर्वेद के सहारे कैंसर के चौथे स्टेज की बीमारी को मात देने का दावा किया था। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर से पीड़ित थीं। हालांकि वे अब सेहतमंद हैं।
जेएनएन, रायपुर। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को छग सिविल सोसाइटी ने 850 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है। सोसाइटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू द्वारा कैंसर के चौथे स्टेज की बीमारी को 40 दिनों में मात देने का दावा किया।
सिद्धू ने दावा किया है कि बिना ऐलोपथी दवाओं के ही सिर्फ अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में परिवर्तन कर उनकी पत्नी ने कैंसर को मात दी है। सोसाइटी का कहना है कि कैंसर मरीजों को भ्रमित किया जा रहा है। जिसे सुनकर देश-विदेश के कैंसर ग्रसित मरीजों में भ्रम और एलोपेथी मेडिसिन से उनका विश्वास उठ रहा है।
सोसाइटी ने कहा- माफी मांगें सिद्धू
डॉक्टर सोलंकी का कहना है कि उनके पास सारे दस्तावेज मौजूद हैं, मगर मरीज की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए इसे सामने नहीं ला रहे हैं। इन सभी मामलों पर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए सोसाइटी ने लीगल नोटिस भेजकर सात दिनों के भीतर इलाज के दस्तावेज पेश करने और माफी मांगने की मांग की है। अगर ऐसा नहीं किया तो 100 मिलियन डॉलर यानी कि 850 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का दावा किया जाएगा।
सोसाइटी ने यह रखी मांगें
- स्वास्थ्य को लेकर आपके पति के दावे, क्या आप उनके बयान का पूर्ण समर्थन करती हैं?
- एलोपेथी मेडिसिन का जो इलाज विभिन्न अस्पतालों में उन्होंने करवाया है, उससे आपको कोई भी लाभ नहीं हुआ है?
- कैंसर फ्री होने में सिर्फ डाइट, नींबू पानी, तुलसी पत्ता, हल्दी, नीम पत्ता का ही सेवन का ही लाभ, किसी दवा का कोई उपयोग नहीं किया?
- अगर आप अपने पति के दावे का समर्थन करती हैं तो वे सभी प्रमाणित दस्तावेज हमें 7 दिनों के भीतर उपलब्ध कराएं। जिनसे यह साबित हो कि आपने महज 40 दिनों में बिना दवा और चिकित्सकीय सहायता के मात्र डाइट में बदलाव कर चौथे स्टेज के कैंसर को मात दी है।
स्पष्टीकरण की भी रखी मांग
छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने लिखा है कि नवजोत कौर सिद्धू अपने पति के दावों के समर्थन में कोई प्रमाणित दस्तावेज या चिकित्सकीय प्रमाण नहीं रखती हैं। वे प्रेस वार्ता कर स्पष्टीकरण दें, क्योंकि इससे बाकी कैंसर मरीजों को भ्रम हो रहा है और वे अपनी दवा और छोड़कर नवजोत सिंह सिद्धू के कथनों पर भरोसा कर अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।