'जेवियर माइली जी, आपका शुक्रिया', पीएम मोदी ने क्यों अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से कहा ऐसा? पहलगाम हमले से जुड़ी है वजह
PM Modi thanked President Milei प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अर्जेंटीना दौरे के बाद विदेश सचिव पी कुमारन ने बताया कि राष्ट्रपति जेवियर माइली ने पहलगाम हमले पर भारत का समर्थन किया है जिसके लिए पीएम मोदी ने उन्हें धन्यवाद दिया। पीएम मोदी के इस दौरे से भारत और अर्जेंटीना के रिश्ते और मजबूत होंगे जिससे व्यापार निवेश स्वास्थ्य और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा।
एएनआई, ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अर्जेंटीना के दौरे के बाद अब ब्राजील पहुंच गए हैं। विदेश सचिव पी कुमारन ने शनिवार को पीएम मोदी के अर्जेंटीना दौरे पर ब्रीफिंग पेश की है। पी कुमारन के अनुसार, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने पहलगाम हमले के खिलाफ भारत का समर्थन किया है, जिसके लिए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति माइली को धन्यवाद दिया है।
पी कुमारन का कहना है कि पीएम मोदी के इस दौरे के बाद भारत और अर्जेंटीना के रिश्ते भविष्य में और भी ज्यादा मजबूत होते दिखाई देंगे।
Excellent meeting with President Javier Milei of Argentina. We are marking 75 years of India-Argentina diplomatic relations and 5 years since we elevated our relationship to a Strategic Partnership. We have covered significant ground in our bilateral relations, but we agree that… pic.twitter.com/3fG6ojU4ZD
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2025
पहलगाम हमले पर अर्जेंटीना ने दिया भारत का साथ
पी कुमारन के अनुसार,
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति माइली को 22 अप्रैल के पहलगाम हमले पर समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने इस मुश्किल समय में अर्जेटीना के साथ खड़े रहने की सराहना की है।
दोनों देशों को होगा फायदा
पी कुमारन ने कहा, "पीएम मोदी के इस दौरे से भारत और अर्जेंटीना के रिश्ते प्रगाढ़ होंगे। साथ ही दोनों देशों के लिए नए आयाम खुलेगें। इस साझेदारी से व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, रक्षा, खनन, खनिज समेत ऊर्जा क्षेत्र को भी बूस्ट मिलेगा।"
My visit to Argentina has been a productive one. I am confident that our discussions will add significant momentum to our bilateral friendship and fulfil the strong potential that exists. I thank President Milei, the Government, and the people of Argentina for their warmth.… pic.twitter.com/JvtcxV5gSt
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2025
लंच पर हुई चर्चा
पी कुमारन ने बताया कि राष्ट्रपति माइली ने पीएम मोदी के लिए लंच रखा था। इस दौरान दोनों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रपति माइली ने भी इस ऐतिहासिक दौरे के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। पीएम मोदी ने माइली को भारत आने का भी निमंत्रण दिया है।
5 देशों के दौरे पर हैं पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी 8 दिन के लिए 5 देशों के दौरे पर हैं। पीएम मोदी की यह यात्रा घाना से शुरू होकर त्रिनिदा एंड टोबैगो से होते हुए अर्जेंटीना और अब ब्राजील तक पहुंच गई है। ब्राजील में ब्रिक्स सम्मलेन में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी 9 जुलाई को नामीबिया का रुख करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।