Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं यूपी से हूं, लेकिन महाराष्ट्र के लिए खून बहाया...', भाषा विवाद के बीच 26/11 के नायक का राज ठाकरे से सवाल- तब आप कहां थे

    देश में भाषा को लेकर विवाद चल रहा है जिसमें मार्कोस कमांडो प्रवीण कुमार तेवतिया ने आपत्ति जताई है। 26/11 के मुंबई हमलों के नायक तेवतिया ने राज ठाकरे से पूछा कि हमलों के वक्त उनके योद्धा कहाँ थे? उन्होंने कहा कि उन्होंने मुंबई को बचाया और महाराष्ट्र के लिए खून बहाया।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Sun, 06 Jul 2025 10:06 AM (IST)
    Hero Image
    एक्स मार्कोस कमांडो प्रवीण कुमार तेवतिया ने राज ठाकरे से सवाल किया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में इन दिनों भाषा को लेकर विवाद चल रहा है। पहले तमिलनाडु में हिंदी भाषा को लेकर बवाल मचा और अब महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी भाषा को लेकर बहस छिड़ गई है। इस बीच 26/11 मुंबई हमलों के नायक एक्स मार्कोस (मरीन कमांडो फोर्स) प्रवीण कुमार तेवतिया ने इस विवाद पर कड़ी आपत्ति जताई और एमएनएस चीफ राज ठाकरे से सवाल किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताज होटल पर हुए आतंकी हमलों में कई लोगों को बचाने वाले कमांडो ने पूछा है कि मुंबई में हुए आतंकी हमलों के वक्त आपके योद्धा कहां थे? उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें वो वर्दी पहने हुए हैं और बुलेटप्रूफ जैकेट पर UP लिखा हुआ है। उनके गले में एक बंदूक भी लटक रही है।

    क्या कहा तेवतिया ने?

    उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मैंने 26/11 को मुंबई को बचाया था। मैं यूपी से हूं और महाराष्ट्र के लिए खून बहाता हूं। मैंने ताज होटल को बचाया। राज ठाकरे के तथाकथित योद्धा कहां थे? देश को मत बांटो। मुस्कुराहट के लिए किसी भाषा की जरूरत नहीं होती।" तेवतिया ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए ये पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने भाषा के नाम पर गुंडागर्दी और हिंसा के खिलाफ चेतावनी दी है।

    कौन हैं प्रवीण कुमार तेवतिया?

    प्रवीण कुमार तेवतिया एक पूर्व कमांडो (MARCOS) हैं, जिन्होंने मुंबई के ताज होटल में 26/11 के आतंकवादी हमले के दौरान आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान अपनी टीम का नेतृत्व किया था। ऑपरेशन के दौरान उन्हें कई चोटें आईं और चार गोलियां लगीं, लेकिन उनकी त्वरित कार्रवाई और जवाबी हमले ने उस भयावह दिन 150 से अधिक लोगों की जान बचाई।

    ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: ठाकरे ब्रदर्स को मिला स्टालिन का समर्थन, कहा- नहीं थोपने देंगे 'हिंदी'