Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, केंद्र सरकार को तुरंत बंगला खाली करवाने का दिया फरमान

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 10:42 AM (IST)

    DY Chandrachud Bungalow Controversy भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) रहे डीवाई चंद्रचूड़ के सरकारी आवास को खाली कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। सुप्रीम कोर्ट ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से कृष्णा मेनन मार्ग पर स्थित बंगला नंबर 5 को तुरंत खाली करवाने का आग्रह किया है। डीवाई चंद्रचूड़ ने भी बंगला खाली ना करने की वजह बताई है।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़। फोटो- एएनआई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) रहे डीवाई चंद्रचूड़ को भला कौन नहीं जानता? उन्हें रिटायर हुए 8 महीने बीत चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक अपना सरकारी आवास खाली नहीं किया है। वहीं, अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट ने जल्द से जल्द पूर्व CJI से बंगला खाली करवाने का आदेश दिया है। वहीं, डीवाई चंद्रचूड़ ने भी बंगला खाली करने की वजह साफ बताई है।

    यह भी पढ़ें- 'शायद 40 साल और जिंदा रहूं...', 90वें जन्मदिन पर क्या बोले दलाई लामा? पीएम मोदी ने भी दी बधाई

    सुप्रीम कोर्ट ने लिखी चिट्ठी

    सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने 1 जुलाई को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को पत्र लिखते हुए तुरंत बंगला खाली करवाने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने नोटिस में कहा-

    आपसे आग्रह किया जाता है कि कृष्णा मेनन मार्ग पर स्थित बंगला नंबर 5, आदरणीय डीवाई चंद्रचूड़ जी से बिना किसी देरी के खाली करवाया जाए। 2022 के नियम 3बी के अनुसार उन्हें अतिरिक्त 6 महीने तक बंगले में रहने की अनुमति थी। यह अवधि 10 मई 2025 को खत्म हो गई थी। उन्हें 31 मई 2025 तक अतिरिक्त समय के लिए बंगले में रहने की इजाजत दी गई थी।

    सुप्रीम कोर्ट के पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़। फाइल फोटो

    क्या है पूरा मामला?

    बता दें कि डीवाई चंद्रचूड़ नवंबर 2022 से नवंबर 2024 तक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे। वो 10 नबंर 2024 को सेवानिवृत्त हुए थे। हालांकि, रिटायरमेंट के बाद भी उन्होंने अपना टाइप 8 बंगला नहीं छोड़ा। सरकारी नियम के अनुसार, कोई भी CJI सेवानिवृत्ति के 6 महीने बाद तक बंगले में रह सकता है। वहीं, उनके बाद सुप्रीम कोर्ट के CJI बने जस्टिस संजीव खन्ना और वर्तमान CJI बी आर गवई अपने पुराने आवंटित किए गए बंगले में ही रह रहे हैं।

    पूर्व CJI ने बताई वजह

    हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने बंगला ना खाली करने की वजह साफ की है। उनका कहना है,सरकार ने उन्हें किराए पर नया आवास आवंटित किया है। हालांकि, वहां लंबे समय से कोई रहता नहीं था, जिससे घर की हालत काफी खराब थी। अभी उसकी मेंटेनेंस का काम चल रहा है। डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, "मैंने सुप्रीम कोर्ट को इसके बारे में पहले ही सूचना दी थी। जब घर का काम पूरी तरह से ठीक हो जाएगा, तो मैं बिना देरी के वहां शिफ्ट हो जाऊंगा।"

    यह भी पढ़ें- Video: 'ये देश नहीं मिटने दूंगा...', ब्राजील में भी ऑपरेशन सिंदूर की धूम, डांस के साथ हुआ पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम