Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, 57 साल में पहली बार होगी राष्ट्रपति मिलेई से द्विपक्षीय वार्ता; बोका स्टेडियम का करेंगे दौरा

    PM Modi Argentina Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना के दो दिवसीय दौरे पर हैं। 57 वर्षों में यह पहली भारत-अर्जेंटीना द्विपक्षीय वार्ता है। ब्यूनस आयर्स के एजीजा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी अर्जेंटीना के प्रमुख नेताओं के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इससे पहले उन्होंने 2018 में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए अर्जेंटीना का दौरा किया था।

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey Updated: Sat, 05 Jul 2025 07:52 AM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी अर्जेंटीना पहुंचे। फोटो- एक्स @narendramodi

    पीटीआई, ब्यूनस आयर्स। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अर्जेंटीना (PM Modi Argentina Visit) पहुंच चुके हैं। इस दौरान पीएम मोदी अर्जेंटीना के बड़े नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। अर्जेंटीना के स्थानीय समयानुसार शुक्रवार की शाम को एजीजा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 57 साल में यह पहली बार है भारत और अर्जेंटीना के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। वहीं बतौर प्रधानमंत्री यह पीएम मोदी का दूसरा अर्जेंटीना दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी 2018 में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अर्जेंटीना गए थे।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप की कोशिशें लाई रंग! जल्द होने वाला है गाजा-इजरायल के बीच सीजफायर; हमास बातचीत के लिए तैयार

    राजधानी में शानदार स्वागत

    अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। एजीजा एअरपोर्ट पर रेड कार्पेट के साथ पीएम मोदी का अर्जेंटीना में वेलकम हुआ। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी गिया गया।

    57 साल में पहला द्विपक्षीय दौरा

    1968 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पहली बार अर्जेंटीना गईं थीं। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता देखने को मिली थी। वहीं, 2018 में पीएम मोदी अर्जेंटीना गए थे, लेकिन सिर्फ जी-20 समिट में हिस्सा लेने। हालांकि, इस बार पीएम मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मिलेई से मिलेंगें। विदेश मंत्रालय के अनुसार,

    पीएम मोदी और राष्ट्रपति मिलेई ऊर्जा, व्यापार, रक्षा, स्वास्थ्य, आईटी, फूड प्रोसेसिंग, कृषि और फार्मा समेत कई बड़े मुद्दों पर बात करेंगे।

    अर्जेंटीना और भारत का व्यापार

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, "भारत और अर्जेंटीना के बीच 5 अरब डॉलर से ज्यादा का व्यापार होता है। इसे अगले 3-4 सालों में बढ़ाकर 8 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।" बता दें कि 2022 में दोनों देशों ने मिनरल रिसोर्स में मदद करने के लिए MoU साइन किया था।

    ब्रिक्स सम्मेलन में करेंगे शिरकत

    पीएम मोदी 5 देशों की विदेश यात्रा पर हैं। इससे पहले वो घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो का दौरा कर चुका हैं। दो दिन पीएम मोदी अर्जेंटीना के दौरे पर रहेंगे, जिसके बाद वो ब्राजील का रुख करेंगे। ब्राजील में 17वें शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है, जिसमें पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी नामीबिया के दौरे पर जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंजन रखरखाव में की लापरवाही, डीजीसीए की चेतावनी को किया गया नजअंदाज