अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, 57 साल में पहली बार होगी राष्ट्रपति मिलेई से द्विपक्षीय वार्ता; बोका स्टेडियम का करेंगे दौरा
PM Modi Argentina Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना के दो दिवसीय दौरे पर हैं। 57 वर्षों में यह पहली भारत-अर्जेंटीना द्विपक्षीय वार्ता है। ब्यूनस आयर्स के एजीजा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी अर्जेंटीना के प्रमुख नेताओं के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इससे पहले उन्होंने 2018 में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए अर्जेंटीना का दौरा किया था।
पीटीआई, ब्यूनस आयर्स। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अर्जेंटीना (PM Modi Argentina Visit) पहुंच चुके हैं। इस दौरान पीएम मोदी अर्जेंटीना के बड़े नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। अर्जेंटीना के स्थानीय समयानुसार शुक्रवार की शाम को एजीजा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया है।
पिछले 57 साल में यह पहली बार है भारत और अर्जेंटीना के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। वहीं बतौर प्रधानमंत्री यह पीएम मोदी का दूसरा अर्जेंटीना दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी 2018 में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अर्जेंटीना गए थे।
यह भी पढ़ें- ट्रंप की कोशिशें लाई रंग! जल्द होने वाला है गाजा-इजरायल के बीच सीजफायर; हमास बातचीत के लिए तैयार
राजधानी में शानदार स्वागत
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। एजीजा एअरपोर्ट पर रेड कार्पेट के साथ पीएम मोदी का अर्जेंटीना में वेलकम हुआ। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी गिया गया।
Landed in Buenos Aires for a bilateral visit which will focus on augmenting relations with Argentina. I’m eager to be meeting President Javier Milei and holding detailed talks with him.@JMilei pic.twitter.com/ucdbQhgsUj
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2025
57 साल में पहला द्विपक्षीय दौरा
1968 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पहली बार अर्जेंटीना गईं थीं। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता देखने को मिली थी। वहीं, 2018 में पीएम मोदी अर्जेंटीना गए थे, लेकिन सिर्फ जी-20 समिट में हिस्सा लेने। हालांकि, इस बार पीएम मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मिलेई से मिलेंगें। विदेश मंत्रालय के अनुसार,
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मिलेई ऊर्जा, व्यापार, रक्षा, स्वास्थ्य, आईटी, फूड प्रोसेसिंग, कृषि और फार्मा समेत कई बड़े मुद्दों पर बात करेंगे।
#WATCH | Argentina: Prime Minister Narendra Modi welcomed by the Indian diaspora at a hotel in Buenos Aires.
PM Modi is scheduled to hold bilateral talks with President Milei to review ongoing cooperation and discuss ways to further enhance India-Argentina partnership in key… pic.twitter.com/vhmbBZxWZL
— ANI (@ANI) July 5, 2025
अर्जेंटीना और भारत का व्यापार
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, "भारत और अर्जेंटीना के बीच 5 अरब डॉलर से ज्यादा का व्यापार होता है। इसे अगले 3-4 सालों में बढ़ाकर 8 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।" बता दें कि 2022 में दोनों देशों ने मिनरल रिसोर्स में मदद करने के लिए MoU साइन किया था।
ब्रिक्स सम्मेलन में करेंगे शिरकत
पीएम मोदी 5 देशों की विदेश यात्रा पर हैं। इससे पहले वो घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो का दौरा कर चुका हैं। दो दिन पीएम मोदी अर्जेंटीना के दौरे पर रहेंगे, जिसके बाद वो ब्राजील का रुख करेंगे। ब्राजील में 17वें शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है, जिसमें पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी नामीबिया के दौरे पर जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।