Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंजन रखरखाव में की लापरवाही, डीजीसीए की चेतावनी को किया गया नजअंदाज

    एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से एयरबस ए320 विमान के इंजन के रखरखाव में लापरवाही की बात सामने आई है। एयरलाइन ने भी शुक्रवार को अपनी गलती मानी और कहा कि उसने अपने एक विमान के इंजन के जरूरी पा‌र्ट्स समय पर नहीं बदले और अब इस समस्या को दूर कर दिया गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस को इसके लिए गत 18 मार्च को कहा गया था।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 05 Jul 2025 06:50 AM (IST)
    Hero Image
    एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंजन रखरखाव में की लापरवाही (सांकेतिक तस्वीर)

     रॉयटर, नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से एयरबस ए320 विमान के इंजन के रखरखाव में लापरवाही की बात सामने आई है। एयरलाइन ने भी शुक्रवार को अपनी गलती मानी और कहा कि उसने अपने एक विमान के इंजन के जरूरी पा‌र्ट्स समय पर नहीं बदले और अब इस समस्या को दूर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीसीए ने कंपनी को फटकार लगाई थी

    एयर इंडिया एक्सप्रेस को इसके लिए गत 18 मार्च को कहा गया था। उस समय भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने कंपनी को फटकार लगाई थी। इधर, यूरोपीय यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि वह एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से एयरबस विमान में इंजन पा‌र्ट्स बदलने में की गई देरी की जांच करेगी।

    एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया की टाटा समूह-नियंत्रित सहायक कंपनी के रूप में काम करती है। एयरलाइन के पास 115 से अधिक विमानों का एक बड़ा बेड़ा है, जो 500 दैनिक उड़ानों के माध्यम से 50 से अधिक गंतव्यों की सेवा करता है।

    एअर इंडिया ने विमान हादसे के दो तिहाई पीड़ित परिवारों को दिया मुआवजा

    एअर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे के लगभग दो तिहाई पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे दिया है।

    एअर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें विमान में सवार 242 में से 241 यात्रियों समेत 275 लोगों की मौत हो गई थी। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था।

    पीड़ित परिवारों को दिया जा रहा मुआवजा

    एअर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने एक इंटरनेट पोस्ट में एयरलाइन के कर्मचारियों से कहा, ''हमारी टीमें पीड़ित परिवारों को अंतरिम मुआवजा प्राप्त करने में मदद कर रही हैं। हर पीड़ित परिवार को एअर इंडिया के प्रतिनिधि द्वारा सीधे सहायता दी जा रही है। लगभग दो-तिहाई को भुगतान कर दिया गया है या अंतिम चरण में है।''