VIDEO: 'बधाई हो...', जब फ्रांस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी; प्रधानमंत्री ने किस बात पर दी शुभकामनाएं?
पीएम मोदी इस समय फ्रांस की यात्रा पर हैं। इसके बाद वह अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे। US की यात्रा से पहले उन्होंने अमेरिका उप राष्ट्रपति से मुलाकात की है। ये मुलाकात फ्रांस में हुई। दोनों के बीच बातचीत भी हुई। माना जा रहा है कि पीएम मोदी और अमेरिका के उप राष्ट्रपति वेंस के बीच अनौपचारिक बैठक PM के पेरिस पहुंचने से कुछ समय पहले तय हुई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फ्रांस की यात्रा पर हैं। पेरिस से वह अमेरिका की यात्रा के लिए रवाना होंगे। पेरिस में पीएम ने मंगलवार को AI एक्शन समिट को संबोधित किया।
इससे पहले पेरिस में एआई एक्शन शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विश्व नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज के अवसर पर पीएम मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की है।
दरअसल, अमेरिका की यात्रा से पहले ट्रंप सरकार के किसी सदस्य के साथ उनकी यह पहली मुलाकात है। दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
फ्रांस के राष्ट्रपति ने शेयर किया वीडियो
जानकारी दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें पीएम मोदी सोमवार रात को एलिसी पैलेस में वेंस से हाथ मिलाते हुए और पिछले नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की जीत पर उन्हें बधाई देते हुए दिखाई दिए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बधाई हो। शानदार, शानदार जीत। इसके जवाब में वेंस ने जवाब दिया, "बहुत-बहुत धन्यवाद, आपको देखकर बहुत अच्छा लगा।"
Welcome to Paris, my friend @NarendraModi! Nice to meet you dear @VP Vance! Welcome to all our partners for the AI Action Summit.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) February 10, 2025
Let’s get to work! pic.twitter.com/yatkrVYv9x
पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की सह-अध्यक्षता में आयोजित एआई एक्शन समिट में भाग लेने वाले वैश्विक नेताओं में वेंस और चीनी उप-प्रधानमंत्री झांग गुओकिंग शामिल हैं। मोदी और वेंस के बीच यह मुलाकात प्रधानमंत्री की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ दूसरे कार्यकाल में पहली मुलाकात से दो दिन पहले हुई।
अमेरिका में ट्रंप से मिलेंगे पीएम मोदी
- पीएम मोदी और अमेरिका के उप राष्ट्रपति वेंस के बीच अनौपचारिक बैठक प्रधानमंत्री के पेरिस पहुंचने से कुछ समय पहले ही तय हो गई थी। पीएम मोदी फ्रांस से सीधे अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे।
- गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होगी। दोनों नेताओं के बीच होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
- पीएम मोदी बुधवार को बंदरगाह शहर मार्सिले में मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता समाप्त करने के बाद अमेरिका की यात्रा करेंगे।
प्रिय मित्र से मिलने के लि उत्सुक: PM
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति के पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप और मोदी के बीच अच्छे संबंध थे और सोमवार को दो देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अपने मित्र ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हैं और उन्होंने अमेरिका के साथ एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बनाने के लिए अपने पहले कार्यकाल में साथ मिलकर काम करने को याद किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।