Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शी जिनपिंग के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं', ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति को मिलाया फोन; किया सीक्रेट बातचीत का खुलासा

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 02:33 PM (IST)

    इस वक्त यूएस और चीन के बीच टैरिफ वॉर छिड़ी हुई है। इस बीच ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति के साथ सीक्रेट बातचीत का खुलासा किया है। ट्रंप ने एक इंटरव्यू में बताया- हां... मैंने उनसे बात की है और मैंने उनके लोगों से भी बात की है। ट्रंप ने ये भी कहा- हमारे बीच बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध हैं।

    Hero Image
    ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति से की सीक्रेट बातचीत (फोटो-एजेंसी

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच इस समय तनाव की स्थिति चल रही है। लेकिन दोनों के बीच अभी भी सीक्रेट बातचीत जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस बात की पुष्टि की है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने 20 जनवरी को पदभार संभालने के बाद से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने उनकी बातचीत के बारे में ज्यादा डिटेल नहीं दी। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज पर प्रसारित एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के पदभार संभालने के बाद से चीनी नेता से बात की है, तो उन्होंने कहा, 'हां... मैंने उनसे बात की है और मैंने उनके लोगों से भी बात की है।'

    शी जिनपिंग के लिए क्या बोले ट्रंप?

    ट्रंप ने कहा,

    'हमारे बीच बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध हैं। मुझे उनसे बात करना पसंद है।' राष्ट्रपति ने यह नहीं बताया कि वास्तव में कॉल कब हुई या क्या चर्चा हुई।

    वहीं ट्रंप ने पिछले हफ्ते कहा था कि उन्हें दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच नए व्यापार युद्ध को शांत करने के लिए शी जिनपिंग से बात करने की कोई जल्दी नहीं है। व्यापार शुल्क में संभावित ढील या देरी के लिए शी जिनपिंग और ट्रंप के बीच बातचीत को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

    किस मुद्दों पर हुई थी बातचीत?

    • व्हाइट हाउस और चीनी विदेश मंत्रालय ने फॉक्स न्यूज के साथ ट्रंप के इंटरव्यू पर टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।
    • जनवरी में ट्रंप के पदभार संभालने से ठीक पहले ट्रंप और जिनपिंग ने बात की थी और टिकटॉक, व्यापार और ताइवान सहित मुद्दों पर चर्चा की थी।

    रिपोर्टस के मुताबिक, चीन ने पिछले हफ्ते अमेरिकी आयात पर टैरिफ लगाया और ट्रंप के 10% कर्तव्यों के जवाब में संभावित प्रतिबंधों के लिए अल्फाबेट के Google सहित कई कंपनियों को नोटिस पर रखा।

    ट्रंप ने चीनी आयात पर लगाया टैरिफ

    इससे पहले ट्रंप ने चीनी आयात पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया था। उन्होंने फेंटानाइल ड्रग्स को रोकने के लिए ऐसा किया है। इसके बाद जवाब में चीन ने ऐसा किया। 

    बिजनेस टैक्स और साइबर सुरक्षा से लेकर ताइवान, हांगकांग, मानवाधिकार और कोविड-19 की उत्पत्ति तक मतभेदों को लेकर वाशिंगटन और बीजिंग के बीच सालों से तनावपूर्ण संबंध रहे हैं।