नेपाल ही नहीं इन देशों में भी सोशल मीडिया बैन, एक पोस्ट करने पर मिलती है मौत की सजा
नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन के विरोध में प्रदर्शन हिंसक हो गया है। ओली सरकार के फैसले के खिलाफ Gen-Z सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन और पीएम आवास को घेरने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। उत्तर कोरिया ईरान सऊदी अरब और चीन जैसे देशों में भी सोशल मीडिया पर प्रतिबंध है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन को लेकर भारी बवाल हो रहा है। केपी ओली सरकार के फैसले के 26 सोशल मीडिया ऐप बैन विरोध में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं और अब इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है।
प्रदर्शन में Gen-Z बड़ी संख्या में सड़कों पर है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के फैसले के विरोध में संसद भवन और पीएम आवास को घेरने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस से उनकी भिड़ंत हो गई। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें कम से कम 18 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई।
नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स बैन पर बवाल
पुलिस के एक्शन से प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए और संसद भवन की इमारत पर चढ़ गए। वहीं दूसरी ओर पीएम आवास पर बाहर भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हो गए। नेपाल में बिगड़ते हालातों को काबू करने के लिए सेना को सड़क पर उतार दिया गया है। काठमांडू के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
इन देशों में सोशल मीडिया पर बैन
ऐसे में सवाल उठता है क्या नेपाल ऐसा करने वाला इकलौता देश है जिसने सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगाया हो? तो इसका जवाब है नहीं, पहले भी कई देश ऐसे हैं जहां सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हैं, इनमें से कुछ देश तो ऐसे हैं जहां सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर मौत की सजा भी दी जा सकती है।
पोस्ट करने पर हो सकती है मौत की सजा
उत्तर कोरिया- उत्तर कोरिया में सोशल मीडिया और इंटरनेट की पहुंच आम लोगों तक न के बराबर है। यहां केवल सरकारी अधिकारियों को ही लिमिटेड इंटरनेट एक्सेस दिया जाता है। लोगों को लिए यहां सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करना असभंव है, क्योंकि ऐसा करने पर मौत की सजा भी दी जा सकती है।
ईरान- ईरान में भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, एक्स और यूट्यूब पर प्रतिबंध है। ईरान सरकार ने प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर लगाए हैं। सरकार ने सख्त सेंसरशिप लागू की है। सोशल मीडिया पोस्ट करने पर कठोर सजा का प्रावधान है, जिसनें जेल या मौत की सजा भी दी जा सकती है।
सऊदी अरब- सऊदी अरब में सोशल मीडिया पर सरकार निगरानी रखती है। सरकार विरोधी या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली किसी भी पोस्ट करने पर जेल, जुर्माना या मौत तक की सजा हो सकती है। साल 2022 में एक शख्स को एक्स पर सरकार विरोधी पोस्ट लिखने पर मौत की सजा सुनाई गई थी।
चीन- चीन में सोशल मीडिया को लेकर सख्त पाबंदिया हैं, यहां फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पूरी तरह बैन हैं। यही कारण है कि चीन के भीतर की बातें दुनिया के सामने नहीं आ पाती है। इन ऐप्स का इस्तेमाल करने पर भारी जुर्माने और जेल तक का प्रावधान है। हालांकि चीन ने अपने नागरिकों के लिए स्वदेशी प्लेटफॉर्म तैयार किए हैं।
अफगानिस्तान- अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया है। यहां किसी भी जिंदा चीज की तस्वीरों लेना और उन्हें शेयर करने पर तालिबानी सजा दी जाती है।
यह भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल में इन 26 सोशल मीडिया ऐप पर लगा बैन, Gen-Z क्यों कर रहे इनका विरोध?
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया बैन से सुलगा नेपाल... 7 दिन की डेडलाइन के बाद भड़के Gen-Z आंदोलन की Inside Story
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।