Nepal Protest: नेपाल में इन 26 सोशल मीडिया ऐप पर लगा बैन, Gen-Z क्यों कर रहे इसका विरोध?
नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध के बाद जेनरेशन जेड के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और संसद में घुस गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चला दी जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। यह अराजकता केपी ओली सरकार द्वारा फेसबुक मैसेंजर इंस्टाग्राम यूट्यूब और व्हाट्सएप सहित 26 सोशल मीडिया एप्स पर बैन लगाने के बाद शुरू हुई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने के बाद जेनरेशन जेड (Gen-Z) के युवा प्रदर्शन करते हुए संसद में दाखिल हो गए। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चला दी। इस गोलीबारी में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है।
नेपाल में अराजकता का माहौल तब पैदा हुआ जब केपी ओली सरकार ने चार सितंबर को फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप सहित 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया। सरकार के इस फैसले से युवा नाराज हो गए और सड़कों पर उतर आए।
इन सोशल मीडिया ऐप्स नेपाल में लगा बैन
नेपाल सरकार ने आदेश के मुताबिक, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, ट्विटर, लिंक्डइन, स्नैपचैट, रेडिट, डिस्कॉर्ड, पिनटेरेस्ट, सिग्नल, थ्रेड्स, वीचैट, क्वोरा, टम्बलर, क्लबहाउस, रंबल, एमआई वीडियो, एमआई वाइक, लाइन, इमो, जालो, सोल और हमरो पात्रो सहित अन्य सभी प्रमुख सोशल मीडिया और संचार प्लेटफॉर्म तब तक बैन रहेंगे जब तक वे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं कर लेते।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत
नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन के खिलाफ Gen-Z सड़कों पर उतर आए और संसद भवन में घुसने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए रबर की गोलियां दागीं, जिसके बाद प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए और पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोली चलाई जिसमें 18 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई।
#WATCH | Nepal | Protestors vandalise the Parliament gate as the protest turned violent in Kathmandu, as people staged a massive protest against the ban on Facebook, Instagram, WhatsApp and other social media sites, leading to clashes between police and protesters pic.twitter.com/dkh9Mg7BGc
— ANI (@ANI) September 8, 2025
संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों को गोली लगने से हालात और बिगड़ गए और वो संसद में दाखिल हो गए। फिलहाल संसद भवन और पीएम आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों का कब्जा है। उनका कहना है कि सरकार जबतक अपना फैसला वापस नहीं लेती वो प्रदर्शन करते रहेंगे।
नेपाल के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू
प्रदर्शनकारियों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए काठमांडू के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिससे हालात को काबू किया जा सके। विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद सड़कों पर सेना उतार दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।