Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    North Korea: उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर दागीं दो बैलिस्टिक मिसाइल, 48 घंटों में किया दूसरा परीक्षण

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 20 Feb 2023 05:39 AM (IST)

    North Korea Ballistic Missile उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जलक्षेत्र की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया क ...और पढ़ें

    North Korea Ballistic Missile उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी।

    सियोल, एजेंसी। North Korea Ballistic Missile उत्तर कोरिया ने एकबार फिर  बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया के अनुसार उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जलक्षेत्र की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ का कहना है कि लॉन्च सोमवार सुबह किया गया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं

    अमेरिका-दक्षिण कोरिया ने संयुक्त हवाई अभ्यास के बाद उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। 48 घंटे के भीतर यह दूसरा हमला है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि उत्तर कोरिया के सुखोन क्षेत्र से सुबह 7 बजे प्रक्षेपण का पता चला है। उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने 395 किलोमीटर और 337 किलोमीटर दूर लक्ष्य को निशाना बनाते हुए दो प्रोजेक्टाइल दागे हैं।

    अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त अभ्यास के बाद टेस्ट 

    अमेरिका और दक्षिण कोरिया द्वारा रविवार को बी-1बी रणनीतिक साझेदारी के तहत संयुक्त हवाई अभ्यास करने के एक दिन बाद यह टेस्ट उत्तर कोरिया द्वारा किया गया है। हालांकि, दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वे अपनी निगरानी और सतर्कता को मजबूत करते हुए अमेरिका के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखेगा।

    संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के मुताबिक, अभ्यास के दौरान दक्षिण कोरिया के एफ-35ए स्टील्थ फाइटर्स और एफ-15के जेट्स ने अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमानों के साथ वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में प्रवेश करने वाले बी-1बी विमानों को बचाने के लिए उड़ान भरी। 

    यह भी पढ़ें- Owaisi: दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के घर पर हमला, पत्थरबाजी की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

    यह भी पढ़ें- आधुनिक तकनीक से ट्रेंड नर्सों से ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा फायदा, विशेषज्ञों का मानना रोजगार के अवसर बढ़ेंगे