Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर कोरिया ने नए साल के दिन दागी बैलिस्टिक मिसाइल, आखिर किम जोंग-उन के दिमाग में चल क्या रहा है

    उत्तर कोरिया ने इस साल कई मिसाइलों का परीक्षण किया है। ऐसा माना जा रहा है कि किम जोंग-उन की कोशिश हथियारों का विकास करके अमेरिका पर दबाव डालने की है। यह भी कहा जा रहा है कि उत्तर कोरिया सातवीं बार परमाणु परीक्षण कर सकता है।

    By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 01 Jan 2023 01:23 AM (IST)
    Hero Image
    North Korea ने नए साल के दिन दागी बैलिस्टिक मिसाइल,

    सियोल, रायटर। योनहाप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरियाई सेना के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने रविवार तड़के कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व में समुद्र के ऊपर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। उत्तर कोरिया द्वारा शनिवार को तीन बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के 24 घंटे से भी कम समय में यह कदम उठाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योनहाप ने दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ का हवाला देते हुए कहा कि कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल को स्थानीय समयानुसार (0750 GMT) प्योंगयांग से लगभग 2:50 बजे (0750 GMT) दागा गया।

    यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने पूर्वी तट पर छोड़ी बैलिस्टिक मिसाइल, इस साल दागीं 70 मिसाइलें

    उत्तर कोरिया ने कई मिसाइलों का किया परीक्षण

    बता दें, इस साल इस साल उत्तर कोरिया ने कई मिसाइलों का परीक्षण किया है, जिसकी एक लंबी श्रृंखला है। ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की कोशिश हथियारों का विकास करके अमेरिका पर दबाव डालने की है। यह भी कहा जा रहा है कि वह सातवीं बार परमाणु परीक्षण कर सकता है।

    31 दिसंबर 2022 को दागी तीन बैलिस्टिक मिसाइल

    गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने 31 दिसंबर 2022 को अपने पूर्वी तट पर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। जापानी तट रक्षकों ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले, 18 दिसंबर को भी उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट पर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी, जिसकी जानकारी दक्षिण कोरिया ने दी थी। मिसाइल दागने के तीन दिन पहले उत्तर कोरिया ने एक नया सामरिक हथियार ‘हाई-थ्रस्ट सॉलिड-फ्यूल मोटर’ का परीक्षण किया था। 

    उत्तर कोरिया के तरफ से किए गए मिसाइल प्रक्षेपण पर अमेरिका ने चिंता जताया था। उसने प्रक्षेपण को गैरकानूनी बताया और कहा कि उत्तर कोरिया का यह कदम बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों में अस्थिरता लाएगी।

    ये भी पढ़ें:

    Year Ender 2022: 5जी, डिजिटल रुपए की सौगात, थॉमस कप की खुशी, अग्नि से मिली शक्ति, एयर इंडिया की हुई घर वापसी

    Fact Check : अदरक के जरिए नहीं किया जा सकता कोरोना से बचाव, वायरल दावा गलत