उत्तर कोरिया ने पूर्वी तट पर छोड़ी बैलिस्टिक मिसाइल, इस साल दागीं 70 मिसाइलें
उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल दागी। उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट पर एक बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी है। 18 दिसंबर को भी उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट पर एक बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी थी जिसकी जानकारी दक्षिण कोरिया ने दी थी।
सियोल, एजेंसी। उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट पर एक बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी है। समाचार एजेंसी रायटर ने जानकारी दी कि कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व में समुद्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी गई। इसके अलावा, जापान के तट रक्षक ने भी जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है।
बता दें कि 18 दिसंबर को भी उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट पर एक बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी थी, जिसकी जानकारी दक्षिण कोरिया ने दी थी। मिसाइल छोड़े जाने के तीन दीन पहले ही उत्तर कोरिया ने एक नया सामरिक हथियार ‘हाई-थ्रस्ट सॉलिड-फ्यूल मोटर’ का परीक्षण किया था।
इस साल दागीं 70 मिसाइलें
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में उत्तर कोरिया ने परमाणु संपन्न बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है, जिनमें लंबी दूरी की हवासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) शामिल है। जानकारी के मुताबिक, इस साल उत्तर कोरिया ने इस साल लगभग 38 बार लगभग 70 बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिसमें लगभग आठ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) शामिल हैं।
उत्तर कोरिया द्वारा किए गए मिसाइल प्रक्षेपण पर अमेरिका ने भी चिंता जताया है। इस प्रक्षेपण को अमेरिका ने गौरकानूनी बताते हुए कहा कि उत्तर कोरिया का यह कदम बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के अस्थिरता लाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।