Move to Jagran APP

नहीं बाज आ रहा North Korea, फिर दागी मिसाइल, जापान सरकार ने जारी किया अलर्ट

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर मिसाइल टेस्ट किया जिसके बाद जापान ने अपने नागरिकों को अलर्ट कर आश्रय स्थलों को खाली करने का आग्रह किया है। बता दें कि उत्तर कोरिया का एक हफ्ते में ये पांचवां मिसाइल टेस्ट है।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashPublished: Tue, 04 Oct 2022 10:47 AM (IST)Updated: Tue, 04 Oct 2022 03:55 PM (IST)
नहीं बाज आ रहा North Korea, फिर दागी मिसाइल, जापान सरकार ने जारी किया अलर्ट
उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल टेस्ट करने के बाद जापान सरकार ने लोगों के लिए जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली। एनएआइ। अपनी आदतों से बाज न आने वाले उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण किया। उत्तर कोरिया ने मंगलवार को टोक्यो के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइल दागी जिसके बाद से जापान ने अपने नागरिकों को अलर्ट कर आश्रय स्थलों को खाली करने का आग्रह किया है।

loksabha election banner

क्योडा न्यूज के अनुसार, मंगलवार को जापान सरकार ने उत्तरी मुख्य द्वीप होक्काइडो और देश के उत्तरपूर्वी प्रांत आओमोरी के निवासियों को अपने घरों के अंदर ही रहने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर कोरिया ने एक हफ्ते में किया पांचवां मिसाइल टेस्ट

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर कोरिया ने एक हफ्ते में ये पांचवां मिलाइल टेस्ट किया है। क्योडो न्यूज के हवाले से मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाजू मात्सुनो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा दागा गया मिसाइल जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर प्रशांत महासागर में सुबह 7:44 बजे गिरा।

इमरान खान का पाकिस्तान सरकार के खिलाफ फिर हल्ला बोल, आजादी मार्च की तैयारी

दक्षिण कोरिया का भी आया बयान

दक्षिण कोरियाई सेना ने अपने बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने जगंग के उत्तरी प्रांत में मुप्योंग-री से पूर्व की ओर कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं। जापान सरकार के सूत्रों का हवाला देते हुए, क्योडो न्यूज ने बताया कि उत्तर कोरिया द्वारा किए गए मिसाइल टेस्ट से अब तक किसी भी विमान या जहाज को कोई नुकसान आने की रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

Brazil President Election: ब्राजील में बोल्सोनारो के बने रहने के संकेत, लोगों का दक्षिणपंथ की ओर झुकाव बरकरार

कमला हैरिस को भी दी थी धमकी

ये पहली बार नहीं है जब उत्तर कोरिया ने अपने मिसाइल टेस्ट के जरिए दक्षिण कोरिया, जापान या अमेरिका को धमकाया हो। हाल ही में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की दक्षिण कोरिया की यात्रा के विरोध में उत्तर कोरिया ने मिसाइलें दागीं थी।

एक हफ्ते के भीतर इतने सारे मिसाइल टेस्ट करने से दक्षिण कोरिया और जापान की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि उत्तर कोरिया जब भी मिसाइल टेस्ट करता हैं तो उसका निशाना जापान सागर होता है। यह वो क्षेत्र है जहां जापान और दक्षिण कोरिया ने अमेरिका के साथ पनडुब्बी सैन्य अभ्यास किया था।

UK Truss Tax U-turn: दबाव में आईं ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस, आयकर कटौती का फैसला लिया वापस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.