Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nepal Election 2022: जीत की ओर नेपाली कांग्रेस गठबंधन, Nepali Congress अब तक जीत चुकी 25 सीटें

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 10:43 PM (IST)

    पीएम देउबा के नेतृत्व वाले एलायंस ने अब तक 65 घोषित सीटों में से 40 जीत ली हैं। नेपाली कांग्रेस अब तक 25 सीटें जीत चुकी है और 31 सीटों पर आगे चल रही है। गठबंधन ने अब तक घोषित 65 संसदीय सीटों में से 40 जीत ली हैं।

    Hero Image
    पीएम शेरबहादुर देउबा के नेतृत्व वाला नेपाली कांग्रेस गठबंधन बढ़त बनाए हुए है।

    काठमांडू, प्रेट्र: नेपाल में रविवार को हुए संसदीय व प्रांतीय विधायिकाओं के चुनाव की मतगणना गुरुवार को भी जारी रही। पीएम शेरबहादुर देउबा के नेतृत्व वाला नेपाली कांग्रेस गठबंधन बढ़त बनाए हुए है। गठबंधन ने अब तक घोषित 65 संसदीय सीटों में से 40 जीत ली हैं। यदि यही रुझान बना रहा तो नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले पांच दलों का गठबंधन सरकार बना लेगा। प्रतिनिधि सभा की कुल 275 सीटों में से 165 सीटें प्रत्यक्ष चुनाव व बाकी 110 सीटों पर आनुपातिक प्रतिनिधत्व प्रणाली के जरिये चुनाव होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 सीटों पर आगे चल रही है केपी शर्मा ओली की पार्टी

    नेपाली कांग्रेस अब तक 25 सीटें जीत चुकी है और 31 सीटों पर आगे चल रही है। उसके सहयोगी दलों-सीपीएन-एमसी को सात सीटें, सीपीएन-यूसी को 6 और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय जनमोर्चा को एक-एक सीटों पर सफलता मिल चुकी है। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली मुख्य प्रतिद्वंद्वी सीपीएन-यूएमएल 15 सीटें जीत चुकी है और 29 सीटों पर आगे चल रही है। इसकी सहयोगी राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी दो सीटें जीत चुकी और तीन पर आगे है, जबकि जनता समाजवादी पार्टी ने एक सीट जीती है।

    यह भी पढ़ें: Nepal Election 2022: नेपाल में सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे मधेशी, कम्युनिस्ट पार्टी को झटका

    इसके अलावा सबको चौंकाते हुए नवगठित राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी अब तक पांच सीटें जीत चुकी है और चार सीटों पर आगे चल रही है। नागरिक उन्मुक्ति पार्टी व जनमत पार्टी ने एक-एक सीट जीती है। उधर, आनुपातिक प्रतिनिधत्व प्रणाली के तहत ओली की पार्टी सीपीएन-यूएमएल को अब तक 3,65,505 मत मिले हैं। इसके अलावा नेपाली कांग्रेस को 3,37,328 मत और उसकी सहयोगी सीपीएन-एमसी को 1,61,069 मिल चुके हैं। 

    सरकार गठन के लिए महत्वपूर्ण हैं मधेश प्रदेश की ये सीटें

    बता दें कि नेपाली कांग्रेस सत्ता के करीब पहुंचती नजर आ रही है। मधेश प्रदेश के साथ ही भारतीय सीमा से सटे रुपंदेही, नवलपरासी, कपिलवस्तु, दांग, बांके व बर्दिया की 46 सीटें सरकार गठन के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती हैं। इन सीटों पर कब्जा के लिए सभी पार्टियां दांव लगाती हैं। पहाड़ी क्षेत्र में बड़ा जनाधार रखने वाली नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले) ने इस बार मधेश क्षेत्र में विस्तार के लिए क्षेत्रीय मधेशी दलों से गठबंधन किया था, लेकिन उसकी यह रणनीति कामयाब होती नहीं दिख रही है।

    यह भी पढ़ें: Nepal General Election: नेपाल के पीएम देउबा अपने गृह जिले धनकुटा से लगातार 7 वीं बार जीते चुनाव, बनाया रिकार्ड